ETV Bharat / state

बागपत में धरने के दौरान 1 किसान की मौत - धरने के दौरान एक किसान की मौत

बागपत में एक किसान की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने शव रखकर जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. किसान पिछले 5 दिनों से मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे.

धरने के दौरान 1 किसान की मौत
धरने के दौरान 1 किसान की मौत
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 12:23 PM IST

बागपतः बागपत में जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय का किसानों ने घेराव किया. पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठे किसानों में से एक की तबियत खराब होने से मौत हो गयी, जिसके बाद उन्होंने कार्यालय पर शव रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

मांगा हक, मिली मौत
पिछले 5 दिनों से गन्ना क्रय केंद्र लगवाने की मांग को लेकर किसान जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर धरने पर बैठे थे. प्रशासन की अनदेखी की वजह से एक किसान की तबीयत अचानक खराब हो जाने से मौत हो गयी. इससे गुस्साये किसानों ने शव को मौके पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एसएसपी और एडीएम को भी उनके गुस्से का सामना करना पड़ा. हालांकि अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

मामला कोतवाली बागपत इलाके का है, जहां गांधी गांव के किसान रंजिश की वजह से दूसरे गांव के लोगों से विवाद न हो इसके लिए अलग से एक गन्ना क्रय केंद्र लगवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन जिला गन्ना अधिकारी उनकी समस्या का सामाधान नहीं कर रहे थे. इसको लेकर किसान धरने पर बैठ गये. हालांकि इसी दौरान उनके एक साथी किसान की मौत हो गयी. बहरहाल प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दे दिया है.

बागपतः बागपत में जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय का किसानों ने घेराव किया. पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठे किसानों में से एक की तबियत खराब होने से मौत हो गयी, जिसके बाद उन्होंने कार्यालय पर शव रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

मांगा हक, मिली मौत
पिछले 5 दिनों से गन्ना क्रय केंद्र लगवाने की मांग को लेकर किसान जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर धरने पर बैठे थे. प्रशासन की अनदेखी की वजह से एक किसान की तबीयत अचानक खराब हो जाने से मौत हो गयी. इससे गुस्साये किसानों ने शव को मौके पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एसएसपी और एडीएम को भी उनके गुस्से का सामना करना पड़ा. हालांकि अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

मामला कोतवाली बागपत इलाके का है, जहां गांधी गांव के किसान रंजिश की वजह से दूसरे गांव के लोगों से विवाद न हो इसके लिए अलग से एक गन्ना क्रय केंद्र लगवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन जिला गन्ना अधिकारी उनकी समस्या का सामाधान नहीं कर रहे थे. इसको लेकर किसान धरने पर बैठ गये. हालांकि इसी दौरान उनके एक साथी किसान की मौत हो गयी. बहरहाल प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दे दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.