बागपत: बागपत पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है. अभियान के तहत जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को पकड़ने की कोशिश जारी है. सोमवार की देर रात खेकड़ा कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में एक बदमाश मुठभेड़ में घायल हुआ है. घायल बदमाश की पहचान राजपुर गांव (हापुड़) निवासी रजा के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक रजा खेकड़ा थाने में दर्ज विभिन्न मुकदमों में बदमाश वांछित चल रहा था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस और एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि देर रात बदमाश टर्निका सिटी के रास्ते दिल्ली जाने की फिराक में है.
तभी पुलिस ने सुभानपुर गांव के पास बदमाश को घेर लिया और मुठभेड़ में एक बदमाश रजा गोली लगने से घायल हो गया. गोली रजा के पैर में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया, जबकि दूसरा साथी बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध असलहा और एक चोरी की हुई मोटर साइकिल बरामद किया है.