बागपत: जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश घायल हो गया. यह तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी गिरोह का शार्प शूटर बताया जाता है. मुठभेड़ स्थल पर दोनों ओर से चली गोलियों में एक सिपाही भी हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है. वहीं एक बदमाश फायरिंग करता हुआ फरार हो गया. घायल बदमाश और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश ईंट-भट्ठा व्यवसायी व रालोद नेता देशपाल खोखर की हत्या में वांछित चल रहा था.
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि एसओजी और छपरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील राठी गिरोह का शूटर बादल बाइक पर अपने साथी के साथ हलालपुर-रठौड़ा मार्ग से जाने वाला है. इसके बाद पुलिस ने मार्ग पर अपना जाल बिछाया. जैसे ही पुलिस को बाइक पर दो युवक आते दिखाए दिए तो पुलिस ने बाइक को रोकना चाहा, लेकिन दोनों युवकों ने बाइक नहीं रोकी. इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों को पकड़ना चाहा, लेकिन दोनों युवक फायर करते हुए खेतों की ओर भागे.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों बदमाशों को घेर लिया, इसी दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने के बाद वहीं गिर पड़ा, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया. बदमाशों की ओर से फायरिंग में एक सिपाही दीपक हाथ में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि इंस्पेक्टर संजीव कुमार व सिपाही मनोज की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है. घायल बदमाश और सिपाही को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है.
घायल बदमाश ने अपना नाम बादल पुत्र बबलू उर्फ रमेश निवासी कांशीराम कॉलोनी, मलकपुर रोड बताया है, जो तिहाड़ जेल में बंद सुनील राठी गिरोह का शार्प शूटर है. बादल के पास से तमंचा, पिस्टल व बाइक बरामद हुई है. देशपाल की हत्या में जिस बाइक का प्रयोग हुआ था, वह बाइक बादल ने ही उपलब्ध कराई थी. बादल के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी की जा रही है.