बागपत : शहर में एक नया मामला सामने आया है जहां पैसे की जरूरत को देखकर चोरी करने वाले कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले चार छात्रों के एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन चारों लोगों ने दो तमंचे के बल पर एक व्यापारी से ₹70000 लूटे. पुलिस ने इनके पास से ₹70000 एक मोटरसाइकिल और लूट में वारदात इस्तेमाल करने वाले दो तमंचे व चाकू भी बरामद किया है.
इसे भी पढे़:-सूट पहनकर WWE में रेसलिंग करती हैं ये 'लेडी खली', देश का किया नाम रोशन
क्या है मामला
- मामला सिंधिया वाली हर थाने का है.
- 26 अगस्त को दिनदहाड़े ढोला गांव की नहर की पटरी पर चार छात्रों ने लोनी के रहने वाले एक व्यापारी इमरान से हथियारों के बल पर ₹70000 और मोबाइल फोन लूट लिया था.
- जिसके बाद थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम में बदमाश की तलाश में जुटी थी
- पुलिस को सूचना मिलने के बाद नहर पट्टी पर खट्टा प्रह्लादपुर गांव के पास से अमित, सत्येंद्र, रोहित व अनु इन चार को गिरफ्तार किया गया
- पुलिस का कहना है कि यह सभी 11वीं और 12वीं के पढ़ने वाले छात्र हैं
- इन चारों के पास से पुलिस ने ₹70000 , वारदात में इस्तेमाल दो तमंचे, दो चाकू बरामद किया है.
- पकड़े गए बदमाशों ने 21 अगस्त को खेकड़ा थाना क्षेत्र में हुई एक मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात को कबूला है.