ETV Bharat / state

तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, तीन किसान घायल - Baghpat Cooperative Sugar Mill

बागपत में शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल
घायल
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:49 PM IST

बागपतः जनपद में शनिवार को गन्ना से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) में एक डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रेक्टर पर सवार 3 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायल किसानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां तीनों किसानों का इलाज किया जा रहा है.


दरअसल, यह सड़क हादसा बागपत थाना क्षेत्र के काठा गांव के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे (Delhi-Saharanpur Highway) पर हुआ. जानकारी के अनुसार खेकडा कोतवाली (Khekra Kotwali) क्षेत्र ग्राम नूरपुर निवासी किसान बागपत सहकारी चीनी मिल (Baghpat Cooperative Sugar Mill) में ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर जा रहे थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली पर 3 किसान सवार थे. जैसे ही ट्रैक्टर काठा गांव के पास पहुंचा. उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में तीनों किसान ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए. आसपास के लोगों ने दौड़कर ट्रैक्टर के नीचे दबे किसानों को निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. इसे हादसे में एक किसान की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद ट्रॉली हाइवे पर ही पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि डंपर हाईवे किनारे नीचे खेतों में जा गिरा. जिससे हाइवे पर जाम लग गया. हादसे और जाम की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर क्रेन की मदद से पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली को हाइवे से हटवाया. घंटो जाम के बाद हाइवे पर आवागमन शुरू हुआ.

बागपतः जनपद में शनिवार को गन्ना से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) में एक डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रेक्टर पर सवार 3 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायल किसानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां तीनों किसानों का इलाज किया जा रहा है.


दरअसल, यह सड़क हादसा बागपत थाना क्षेत्र के काठा गांव के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे (Delhi-Saharanpur Highway) पर हुआ. जानकारी के अनुसार खेकडा कोतवाली (Khekra Kotwali) क्षेत्र ग्राम नूरपुर निवासी किसान बागपत सहकारी चीनी मिल (Baghpat Cooperative Sugar Mill) में ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर जा रहे थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली पर 3 किसान सवार थे. जैसे ही ट्रैक्टर काठा गांव के पास पहुंचा. उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में तीनों किसान ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए. आसपास के लोगों ने दौड़कर ट्रैक्टर के नीचे दबे किसानों को निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. इसे हादसे में एक किसान की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद ट्रॉली हाइवे पर ही पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि डंपर हाईवे किनारे नीचे खेतों में जा गिरा. जिससे हाइवे पर जाम लग गया. हादसे और जाम की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर क्रेन की मदद से पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली को हाइवे से हटवाया. घंटो जाम के बाद हाइवे पर आवागमन शुरू हुआ.

यह भी पढें-अधिवक्ताओं ने मोहनलालगंज में नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.