बागपत: ज़िले की पुलिस ऑपरेशन क्लीन के तहत बदमाशों पर शिकंजा कसने में जुटी है. इसी क्रम में सिंघावली अहीर थाना पुलिस के हाथ उस वक्त सफलता लगी, जब पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश को चाकू के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स पर जिले के कई थानों में गोकशी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट के तहत 8 मुकदमे दर्ज हैं.
बागपत पुलिस बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर नकेल कसने में जुटी है. जनपद की सिंघावली अहीर थाना पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है, जिसके बाद पुलिस उस क्षेत्र में सख्त चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने गौसपुर गांव के जंगलों से एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश ताजू उर्फ ताजुद्दीन को गिरफ्तार किया है, जो कि जिले के ही गौसपुर गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए इनामी की पिछले काफी समय से तलाश थी, जिस पर जिले के कई थानों में 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया है और आगे की कार्यवाही में जुटी है.