बागपत: जनपद में इनामी बदमाश मयंक से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मयंक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: ट्रक से लोहे के पाइप चुराकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
बदमाश हुआ गिरफ्तार
रमाला पुलिस को सूचना मिली थी कि 4 दिन पहले हुए विवाद में रणबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से मयंक नाम का बदमाश फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश मयंक सुजती गांव के जंगल में छिपा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में मयंक के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसको दबोच लिया. उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बदमाश मयंक पर जनपद में 20 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.