बागपत: जनपद में एक बार फिर करोना विस्फोट हुआ है. यहां 14 लोगों की रिपोर्ट एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें एडीजे और एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही सहित 14 लोग शामिल हैं.
जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने के कारण बडौत कस्बे में तीन हॉटस्पॉट जोन बनाए गए हैं. इनमें 493 टीमों को लगाया गया है. इसके अलावा जनपद में अभी तक 316 लोगों मे कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है, जिनमे अभी 103 कोरोना एक्टिव केस हैं, जबकि 209 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
बागपत जनपद में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या बडौत और खेकड़ा कस्बे में बढ़ रही है. हालांकि कोरोना के कहर के चलते जनपद में अब तक 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन उसके बाद भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.