बदायूंः जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पत्नी की रील्स बनाने और ग्रामीणों के ताने से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर में रहने वाले ओमवीर (32) ने बुधवार देर रात आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी अपने बहन-बहनोई के साथ चंडीगढ़ में रहती है और सोशल मीडिया पर अपनी रील बना कर अपडेट करती रहती थी. गांव के लोग ओमवीर की पत्नी द्वारा बनाई नई रील सोशल मीडिया पर उसे दिखाया करते थे. जिसे देखकर वह अपने आप को शर्मसार महसूस करता था. इससे परेशान होकर वह शराब का आदि हो गया था.
दरसअल, मृतक ओमवीर अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ में रहकर बेलदारी का काम किया करता था. चंडीगढ़ में ही मृतक का साढ़ू भी अपनी पत्नी के साथ रहता था. लगभग 6 माह पहले ओमवीर चंडीगढ़ से वापस अपने गांव लौट आया और उसने पत्नी को भी यहां बुलाने का कई बार प्रयास किया. लेकिन वह उसके पास नहीं आई और बहन-बहनोई के ही साथ रह रही थी.
ओमवीर उस समय और दुखी हो जाता था, जब पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड करती थी. इसके बाद गांव के लोग उस पर तरह-तरह के कमेंट किया करते थे. जिसकी वजह से वह शराब भी पीने लगा था. बुधवार रात भी उसने काफी शराब पी और रात में किसी समय आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ेंः पति निकला नपुंसक तो डीएसपी ससुर बोला- मैं दूंगा शारीरिक सुख, मुकदमा दर्ज
वहीं, मृतक के भाई ओमकार ने बताया कि ओमवीर अपनी पत्नी को अपने पास बुलाना चाहता था. दो बार बुलाने भी गया, लेकिन पत्नी ने गांव आने से मना कर दिया. वह अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला करती थी, जिसे देखकर वह रोया करता था. इसी गम में उसने शराब पीना शुरू कर दिया था. इसके बाद बुधवार रात उसने आत्महत्या कर ली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप