बदायूं: कोरोना काल में एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. वहीं समाज के कुछ लोग उनका उत्साहवर्धन करने के बजाए उनके साथ अभद्रता करने पर उतारू हैं. ऐसा ही एक मामला उसहैत थाना क्षेत्र से आया है. जहां कोरोना संक्रमित महिला के बेटे ने गांव की आशा के साथ मारपीट की. इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जाने पूरा मामला
मामला उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक महिला को बीते कई दिनों से बुखार आ रहा था. गांव की आशा अर्चना शर्मा को मामले की खबर मिली तो उसने सीएचसी में जानकारी दी. यहां डॉक्टरों ने महिला का कोरोना टेस्ट करवाने की बात कही. इस पर आशा अर्चना शर्मा महिला के पास गई और उसे कोविड टेस्ट कराने को कहा, लेकिन महिला ने टेस्ट कराने से मना कर दिया. इसके बाद आशा अपने घर चली गई.
आशा का आरोप है कि उसी शाम महिला का बेटा लाठी लेकर उसके घर आया और अभद्रता करने लगा. जब आशा ने इसका विरोध किया तो युवक ने उस पर लाठी से हमला कर दिया. आशा के मुताबिक किसी तरह वो खुद को घर में बंद कर अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी मिलने पर सीएचसी के एमओआईसी डॉ. राजेश ने पुलिस में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर एसओ अमृतलाल ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.