ETV Bharat / state

बदायूं: कोरोना संदिग्ध महिला के बेटे ने आशा कार्यकर्ता को पीटा

यूपी के बदायूं में एक आशा कार्यकर्ता से मारपीट का मामला सामने आया है. आशा का आरोप है कि उसने गांव की एक महिला के कोरोना संदिग्ध होने की सूचना सीएचसी में दी थी. इस पर महिला के बेटे ने उसके साथ मारपीट की है.

सीएचसी एमओआईसी डॉ. राजेश.
सीएचसी एमओआईसी डॉ. राजेश.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 6:21 AM IST

बदायूं: कोरोना काल में एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. वहीं समाज के कुछ लोग उनका उत्साहवर्धन करने के बजाए उनके साथ अभद्रता करने पर उतारू हैं. ऐसा ही एक मामला उसहैत थाना क्षेत्र से आया है. जहां कोरोना संक्रमित महिला के बेटे ने गांव की आशा के साथ मारपीट की. इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले की जानकारी देते सीएचसी एमओआईसी डॉ. राजेश.

जाने पूरा मामला
मामला उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक महिला को बीते कई दिनों से बुखार आ रहा था. गांव की आशा अर्चना शर्मा को मामले की खबर मिली तो उसने सीएचसी में जानकारी दी. यहां डॉक्टरों ने महिला का कोरोना टेस्ट करवाने की बात कही. इस पर आशा अर्चना शर्मा महिला के पास गई और उसे कोविड टेस्ट कराने को कहा, लेकिन महिला ने टेस्ट कराने से मना कर दिया. इसके बाद आशा अपने घर चली गई.

आशा का आरोप है कि उसी शाम महिला का बेटा लाठी लेकर उसके घर आया और अभद्रता करने लगा. जब आशा ने इसका विरोध किया तो युवक ने उस पर लाठी से हमला कर दिया. आशा के मुताबिक किसी तरह वो खुद को घर में बंद कर अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी मिलने पर सीएचसी के एमओआईसी डॉ. राजेश ने पुलिस में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर एसओ अमृतलाल ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बदायूं: कोरोना काल में एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. वहीं समाज के कुछ लोग उनका उत्साहवर्धन करने के बजाए उनके साथ अभद्रता करने पर उतारू हैं. ऐसा ही एक मामला उसहैत थाना क्षेत्र से आया है. जहां कोरोना संक्रमित महिला के बेटे ने गांव की आशा के साथ मारपीट की. इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले की जानकारी देते सीएचसी एमओआईसी डॉ. राजेश.

जाने पूरा मामला
मामला उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक महिला को बीते कई दिनों से बुखार आ रहा था. गांव की आशा अर्चना शर्मा को मामले की खबर मिली तो उसने सीएचसी में जानकारी दी. यहां डॉक्टरों ने महिला का कोरोना टेस्ट करवाने की बात कही. इस पर आशा अर्चना शर्मा महिला के पास गई और उसे कोविड टेस्ट कराने को कहा, लेकिन महिला ने टेस्ट कराने से मना कर दिया. इसके बाद आशा अपने घर चली गई.

आशा का आरोप है कि उसी शाम महिला का बेटा लाठी लेकर उसके घर आया और अभद्रता करने लगा. जब आशा ने इसका विरोध किया तो युवक ने उस पर लाठी से हमला कर दिया. आशा के मुताबिक किसी तरह वो खुद को घर में बंद कर अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी मिलने पर सीएचसी के एमओआईसी डॉ. राजेश ने पुलिस में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर एसओ अमृतलाल ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.