ETV Bharat / state

बदायूं: मौत के मुंह से बाहर आया युवक, सीएचसी अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक 20 वर्षीय युवक नलकूप के कुआं से ईटा निकाल रहा था और उसी दौरान मिट्टी की ढाणी भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई. प्रसाशन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को जिंदा बाहर निकाला.

कुएं में गिरा युवक
कुएं में गिरा युवक
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 1:20 PM IST

बदायूं: कहते हैं 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई'. यह कहावत शुक्रवार को जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव में चरितार्थ हो गई. गांव का एक खेतिहर इलाके में स्थित अपने नलकूप की कुआं से ईटों को निकाल रहा था.

इसी दौरान मिट्टी की ढाणी भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सीओ बिल्सी संजय रेड्डी और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को जिंदा बाहर निकाल लिया गया.

कुएं में गिरा युवक. जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

किशोर को निकाला जिंदा

  • जिले के मौसमपुर गांव में कच्ची कुआं से एक 20 वर्षीय युवक नरेंद्र ईंट निकाल रहा था.
  • मिट्टी की ढाणी भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई और वह दब गया.
  • करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला गया.
  • पुलिस और प्रशासन की टीम ने उसको एंबुलेंस से सीएचसी इस्लामनगर में भर्ती कराया है.
  • डॉक्टरों की टीम ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताया है.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: सीएनजी टैंकर से गैस रिसाव के बाद मचा हड़कंप

बदायूं: कहते हैं 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई'. यह कहावत शुक्रवार को जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव में चरितार्थ हो गई. गांव का एक खेतिहर इलाके में स्थित अपने नलकूप की कुआं से ईटों को निकाल रहा था.

इसी दौरान मिट्टी की ढाणी भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सीओ बिल्सी संजय रेड्डी और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को जिंदा बाहर निकाल लिया गया.

कुएं में गिरा युवक. जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

किशोर को निकाला जिंदा

  • जिले के मौसमपुर गांव में कच्ची कुआं से एक 20 वर्षीय युवक नरेंद्र ईंट निकाल रहा था.
  • मिट्टी की ढाणी भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई और वह दब गया.
  • करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला गया.
  • पुलिस और प्रशासन की टीम ने उसको एंबुलेंस से सीएचसी इस्लामनगर में भर्ती कराया है.
  • डॉक्टरों की टीम ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताया है.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: सीएनजी टैंकर से गैस रिसाव के बाद मचा हड़कंप

Intro:कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत शुक्रवार को इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर में चरितार्थ हो गई गांव का एक ही बात खेतिहर इलाके में स्थित अपने नलकूप की कुआं से ईटों को निकाल रहा था इसी दौरान मिट्टी की ढाणी भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया आनन-फानन में सीओ बिल्सी संजय रेड्डी एवं प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को जिंदा बाहर निकाल लिया गया तब परिजनों एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस लीBody:


इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मौसमपुर में कच्ची कुइयां से ईट निकाल रहा किशोर मिट्टी ढहने से दवा।

16 वर्षीय नरेंद्र पुत्र लालाराम ग्राम मौसमपुर का ही रहने वाला है अपने ही खेत की पुरानी कुइयां में से इंटे निकाल रहा था, अचानक मिट्टी ढह गई।

करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला गया तत्काल ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने उसको एंबुलेंस से सीएचसी इस्लामनगर में भर्ती कराया है फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी हालत खतरे से बाहर बता रही है

Conclusion:1_visual_ खुदाई करते हुए जेसीबी मशीन ग्रामीण एवं अफसरों की टीम
1_bite_ बिल्सी सीईओ संजय रेड्डी की बाइट
2_photo_ सीएससी पर भर्ती घायल युवक
shivpal Singh ईटीवी भारत बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश 97 61 97 1100
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.