ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला शव, हत्या का आरोप - बदायूं खबर

बदायूं जिले में रविवार को एक युवक का शव उसी के घर में पड़ा मिला. युवक के परिजनों का आरोप है कि दिवाली की रात शराब और जुए के विवाद में युवक की हत्या की गई है.

विवाद में युवक की हत्या
विवाद में युवक की हत्या
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 6:46 PM IST

बदायूंः जिले के उझानी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम किनापुर में एक युवक का शव रविवार को उसी के घर में पड़ा मिला. बताया जाता है कि युवक राजमिस्त्री का काम करता था. परिजनों का आरोप है कि दिवाली पर जुए और शराब में हुए विवाद के बाद युवक की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या की गई है. मौके पर पुलिस के अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की.

घर पर अकेला रहता था युवक

राजमिस्त्री मोरपाल गांव किनापुर में अपने घर में अकेला रहता था. उनकी पत्नी पंजाब में रहती है. परिवार के अन्य लोग गांव में ही दूसरे मकान में रहते थे. रविवार को मोरपाल का शव उसी के घर में पड़ा हुआ मिला. परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह को मोरपाल की तलाश करने पर उसका शव उसी के घर में पड़ा पाया गया. मोरपाल घर में अकेला ही रहता था. परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. मोरपाल का दिवाली की रात में ही शराब व जुए में किसी से झगड़ा हुआ था. इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है.

गांव में सनसनी

घटना के बाद से गांव में सनसनी है. मौके पर पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की. एसएसपी संकल्प शर्मा ने भी मौका मुआयना किया. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य तलाशे. एसएसपी ने थाना पुलिस को आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए.

बदायूंः जिले के उझानी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम किनापुर में एक युवक का शव रविवार को उसी के घर में पड़ा मिला. बताया जाता है कि युवक राजमिस्त्री का काम करता था. परिजनों का आरोप है कि दिवाली पर जुए और शराब में हुए विवाद के बाद युवक की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या की गई है. मौके पर पुलिस के अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की.

घर पर अकेला रहता था युवक

राजमिस्त्री मोरपाल गांव किनापुर में अपने घर में अकेला रहता था. उनकी पत्नी पंजाब में रहती है. परिवार के अन्य लोग गांव में ही दूसरे मकान में रहते थे. रविवार को मोरपाल का शव उसी के घर में पड़ा हुआ मिला. परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह को मोरपाल की तलाश करने पर उसका शव उसी के घर में पड़ा पाया गया. मोरपाल घर में अकेला ही रहता था. परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. मोरपाल का दिवाली की रात में ही शराब व जुए में किसी से झगड़ा हुआ था. इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है.

गांव में सनसनी

घटना के बाद से गांव में सनसनी है. मौके पर पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की. एसएसपी संकल्प शर्मा ने भी मौका मुआयना किया. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य तलाशे. एसएसपी ने थाना पुलिस को आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.