ETV Bharat / state

बदायूं: महिला ने पूर्व थानाध्यक्ष पर लगाया यौन शोषण का आरोप, SSP से की गिरफ्तारी की मांग - kalan thana

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला ने पूर्व थानाध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने एसएसपी से मुलाकात कर आरोपी पूर्व थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की है.

यौन शोषण का आरोप
यौन शोषण का आरोप
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:29 PM IST

बदायूं: एसएसपी संकल्प शर्मा ने मिलने गई एक महिला ने कलान थाने (शाहजहांपुर) के पूर्व थानाध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. महिला का आरोप है कि जांच के नाम पर उससे सिर्फ चक्कर कटवाए जा रहे हैं. क्योंकि मामला पुलिस महकमे से संबंधित है, इसलिए उसके प्रति टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है. महिला का यह भी आरोप है कि पूर्व थानाध्यक्ष उसे अक्सर धमकाते रहते हैं.

जनपद की एक महिला ने शाहजहांपुर के कलान थाने के पूर्व थानाध्यक्ष सुनील शर्मा पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि थानाध्यक्ष पर पहले ही शाहजहांपुर में मामला दर्ज हो चुका है. महिला का आरोप है कि थानाध्यक्ष उसे अक्सर धमकाते रहते हैं. वहीं पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.

महिला का कहना है कि वह बदायूं जिले की रहने वाली है. उसका उसके पति से झगड़ा चल रहा था. इसी मामले में पीड़िता कलान थानाध्यक्ष से मिली थी. इसके बाद उन्होंने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और बाद में फैसला कराने के नाम पर उस पर दबाव बनाने लगे. धीरे-धीरे उन्होंने उसे अपने झांसे में फंसा लिया और उसका यौन शोषण किया. जब इसकी शिकायत उसने शाहजहांपुर पुलिस से की तो दारोगा जी को सस्पेंड कर दिया गया.

जब मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा तो उसकी एफआईआर भी दर्ज कर ली गई, लेकिन उसके बाद भी पूर्व थानाध्यक्ष उसे प्रताड़ित करते रहे हैं. जब भी वह कहीं जाती है तो उसके लोग महिला का पीछा करते हैं. उसका आरोप है कि पुलिस उसकी सुनवाई भी नहीं कर रही है.

वहीं पूरे मामले पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह का कहना है कि एक पूर्व थानाध्यक्ष द्वारा महिला का उत्पीड़न किया जा रहा है. वह उसे अश्लील वीडियो भेजता है. उसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती, यह बड़ी शर्म की बात है. उसके खिलाफ बाकायदा मुकदमा दर्ज होकर उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.

बदायूं: एसएसपी संकल्प शर्मा ने मिलने गई एक महिला ने कलान थाने (शाहजहांपुर) के पूर्व थानाध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. महिला का आरोप है कि जांच के नाम पर उससे सिर्फ चक्कर कटवाए जा रहे हैं. क्योंकि मामला पुलिस महकमे से संबंधित है, इसलिए उसके प्रति टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है. महिला का यह भी आरोप है कि पूर्व थानाध्यक्ष उसे अक्सर धमकाते रहते हैं.

जनपद की एक महिला ने शाहजहांपुर के कलान थाने के पूर्व थानाध्यक्ष सुनील शर्मा पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि थानाध्यक्ष पर पहले ही शाहजहांपुर में मामला दर्ज हो चुका है. महिला का आरोप है कि थानाध्यक्ष उसे अक्सर धमकाते रहते हैं. वहीं पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.

महिला का कहना है कि वह बदायूं जिले की रहने वाली है. उसका उसके पति से झगड़ा चल रहा था. इसी मामले में पीड़िता कलान थानाध्यक्ष से मिली थी. इसके बाद उन्होंने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और बाद में फैसला कराने के नाम पर उस पर दबाव बनाने लगे. धीरे-धीरे उन्होंने उसे अपने झांसे में फंसा लिया और उसका यौन शोषण किया. जब इसकी शिकायत उसने शाहजहांपुर पुलिस से की तो दारोगा जी को सस्पेंड कर दिया गया.

जब मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा तो उसकी एफआईआर भी दर्ज कर ली गई, लेकिन उसके बाद भी पूर्व थानाध्यक्ष उसे प्रताड़ित करते रहे हैं. जब भी वह कहीं जाती है तो उसके लोग महिला का पीछा करते हैं. उसका आरोप है कि पुलिस उसकी सुनवाई भी नहीं कर रही है.

वहीं पूरे मामले पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह का कहना है कि एक पूर्व थानाध्यक्ष द्वारा महिला का उत्पीड़न किया जा रहा है. वह उसे अश्लील वीडियो भेजता है. उसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती, यह बड़ी शर्म की बात है. उसके खिलाफ बाकायदा मुकदमा दर्ज होकर उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.