बदायूं: सीएम योगी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नई-नई योजना ला रहे हैं, लेकिन जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनकी सारी योजना में पलीता लगाते दिख रहे हैं. जिले के ककराला सीएचसी में एक महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया.
बताया जा रहा कि अजरऊ गांव की रहने वाली अखिलेश कुमारी को उसहैत से गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन उसकी रास्ते में हालात बिगड़ने लगी. तभी एम्बुलेंस के ड्राइवर ने ककराला के सीएचसी में उसे ले गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं मौजूद था. साथ अस्पताल में ताला पड़ा हुआ था.
1 महीने पहले भी ऐसा मामला आया था सामने
एम्बुलेंस के ड्राइवर ने काफी देर तक आवाज दी लेकिन वहां कोई नहीं आया, जिसके बाद महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए इतना पैसा खर्च कर रही है और डॉक्टर लापरवाही कर रहे हैं. करीब 1 महीने पहले भी ऐसा मामला सामने आया था. तब वहां के इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी पर महिला को जिला अस्पताल भिजवाया था
मामला संज्ञान में आया है कि ककराला सीएचसी पर एक मरीज गए थे, लेकिन अस्पताल बंद होने की वजह एम्बुलेंस में ही महिला की डिलीवरी हो गई. मामले की जांच कराने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जाएगी.
-यशपाल सिंह, सीएमओ