बदायूं: जिले में आत्महत्या का एक मामला सामने आया है, जहां महिला ने घरेलू कलह के चलते अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले मौके पर पहुंच गए. महिला को बरेली जिले के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में महिला समेत उसके बड़े बेटे मोहित और रोहित की मौत हो गई.
दरअसल, वजीरगंज थाना क्षेत्र के अलऊआ नगला में आज दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. इस गांव निवासी प्रेमवती ने अपने बड़े बेटे मोहित और छोटे बेटे रोहित को जहर दे दिया. दोनों को जहर देने के बाद महिला ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
तीन की मौत से गांव में पसरा मातम
एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं इस घटना में मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन और दोनों बच्चों की मौत का जिम्मेदार जीजा और उसका परिवार है. उन्होंने ही सभी को जहर दिया है. भाई ने बताया कि 2012 में हुई शादी के बाद से लगातार दहेज की मांग की जा रही थी. ससुराल वाले आये दिन मारपीट भी करते थे. इसलिए पूरा परिवार फरार हो गया है.
एक ही परिवार में महिला समेत दो बच्चों को जहर देने की सूचना पर मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में जानकारी जुटाई तो पता चला कि तीनों की मौत के पीछे घरेलू कलह है. महिला ने अपने दोनों बेटों को जहर दिया और बाद में खुद भी खा लिया है. इससे तीनों की मौत हो गई है. अभी कोई तहरीर नहीं आई है, जो भी तहरीर आएगी उसके बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी देहात