बदायूं: वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंचे मायके वालों को देख कर ससुरालीजन भाग गए. मृतक महिला के पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कुवंरगांव थाना क्षेत्र के गर्रुइया निवासी यादराम सिंह ने अपनी बेटी उषा की शादी 2008 में वजीरगंज के खुर्रमपुर भमोरी निवासी यशपाल के साथ की थी. पिता यादराम ने बताया कि यशपाल अक्सर उनकी बेटी उषा से झगड़ा करता था. कई बार लोगों ने समझा-बुझाकर झगड़े को खत्म कराया. वहीं शनिवार सुबह 7 बजे उषा का फोन आया था तब सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन 9 बजे यशपाल ने उषा के मर जाने की सूचना दी.
उषा के पिता ने बताया कि जब वह लोग गांव पहुंचे, तो उनकी बेटी का शव आंगन में पड़ा मिला. दामाद यशपाल, उसकी दो बहनें और मां मौके से फरार थे. उन्होंने यशपाल, उसकी दो बहनों और मां पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अक्सर उषा और यशपाल में ननद की शादी को लेकर कहासुनी होती थी. सुबह उषा ने गुस्से में आकर फांसी लगा ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार