बदायूं: लॉकडाउन के बीच जिले में गेहूं की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. बदायूं में छह क्रय एजेंसियों के माध्यम से 115 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी. जिले का लक्ष्य इस बार एक लाख 22 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का है. इसके लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है.
क्रय केंद्रों पर इस बार किसानों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. लॉकडाउन की स्थिति में किसान खेतों में और उसके बाद क्रय केंद्र पर कैसे पहुंचेगा, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी हैं. किसानों को अपने साथ जोतबही लानी होगा और गेहूं कटाई के समय खेतों में भी किसानों को मास्क लगाकर ही कटाई करनी होगी. गेहूं कटाई के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.
ऑनलाइन पंजीकरण
किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. किसान यह पंजीकरण मंडी परिषद गेहूं क्रय केंद्र के आस-पास स्थापित सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से करा सकते हैं. किसानों के फसल पंजीकरण के लिए जनपद में पर्याप्त संख्या में सहज जन सेवा केंद्र खोले गए हैं. पंजीकरण में किसी भी तरह की समस्या आने पर संबंधित उप जिलाधिकारी, मंडी सचिव, और डिप्टी आरएमओ से संपर्क कर सकते हैं. समस्याओं के समाधान के लिए किसान गेहूं खरीद केंद्र के कंट्रोल रूम के नंबर 05832-268127 पर किसान संपर्क कर सकते हैं.