ETV Bharat / state

वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत, बरेली से कछला जाते समय रास्ते में पी थी शराब

बरेली से जल भरने कछला जा रहे 3 युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस जांच में युवकों के नशे में होने की बात सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 4:20 PM IST

एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने दी जानकारी

बदायूं: जिले के बिनावर थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों मृतकों की शिनाख्त कर ली है.

जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर गजेंद्र यादव (30) निवासी बरहमपुर कुंदन थाना फरीदपुर, राम बहादुर (33) निवासी रुदपुर थाना भमोरा बरेली और वीरपाल (30) थाना दातागंज जनपद बदायूं रविवार देर शाम जल भरने कछला गंगा घाट जा रहे थे. मृतक गजेंद्र के बड़े भाई मुनेंद्र के अनुसार कावड़ जत्थे में शामिल होने के लिए घर से अकेला निकाला था. लेकिन, फरीदपुर से उसे दो अन्य लोग मिल गए. गांव के काफी लोग बाइक पर सवार होकर गंगा घाट से जल भरने के लिए निकले थे. इस दौरान कुछ लोग आगे निकल गए थे. लेकिन, गजेंद्र और दो अन्य लोग पीछे के रास्ते से निकल गए. इस दौरान बदायूं-बरेली हाईवे बरखेड़ा गोटिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतकों के शव को जिला अस्पताल भेज तत्काल जाम खुलवाया.

इसे भी पढ़े-कमरे में मिली महिला बैंककर्मी की लाश, भाई बोला- हत्या हुई है, एक कर्मचारी से हुआ था झगड़ा

एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार देर रात हाईवे पर तीन युवकों के एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई. जांच में पता चला है कि एक अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण भारी बारिश के चलते बाइक फिसल जाने से यह घटना हुई. तत्काल थाना पुलिस ने पहुंचकर तीनों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां तीनों की मौत हो गई. मृतक के मित्र ने बताया कि बरेली से चलकर रास्ते में तीनों ने शराब पी थी. इन तीनों के पास से ही ना तो कोई कांवड़ का सामान प्राप्त हुआ है, ना ही तीनों ने कांवड़ की कोई ड्रेस पहन रखी थी. इनका कावड़ के किसी भी जत्थे से कोई संबंध भी नही था. परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़े-इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर छात्रा का फोटो किया वायरल, मुकदमा दर्ज

एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने दी जानकारी

बदायूं: जिले के बिनावर थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों मृतकों की शिनाख्त कर ली है.

जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर गजेंद्र यादव (30) निवासी बरहमपुर कुंदन थाना फरीदपुर, राम बहादुर (33) निवासी रुदपुर थाना भमोरा बरेली और वीरपाल (30) थाना दातागंज जनपद बदायूं रविवार देर शाम जल भरने कछला गंगा घाट जा रहे थे. मृतक गजेंद्र के बड़े भाई मुनेंद्र के अनुसार कावड़ जत्थे में शामिल होने के लिए घर से अकेला निकाला था. लेकिन, फरीदपुर से उसे दो अन्य लोग मिल गए. गांव के काफी लोग बाइक पर सवार होकर गंगा घाट से जल भरने के लिए निकले थे. इस दौरान कुछ लोग आगे निकल गए थे. लेकिन, गजेंद्र और दो अन्य लोग पीछे के रास्ते से निकल गए. इस दौरान बदायूं-बरेली हाईवे बरखेड़ा गोटिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतकों के शव को जिला अस्पताल भेज तत्काल जाम खुलवाया.

इसे भी पढ़े-कमरे में मिली महिला बैंककर्मी की लाश, भाई बोला- हत्या हुई है, एक कर्मचारी से हुआ था झगड़ा

एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार देर रात हाईवे पर तीन युवकों के एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई. जांच में पता चला है कि एक अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण भारी बारिश के चलते बाइक फिसल जाने से यह घटना हुई. तत्काल थाना पुलिस ने पहुंचकर तीनों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां तीनों की मौत हो गई. मृतक के मित्र ने बताया कि बरेली से चलकर रास्ते में तीनों ने शराब पी थी. इन तीनों के पास से ही ना तो कोई कांवड़ का सामान प्राप्त हुआ है, ना ही तीनों ने कांवड़ की कोई ड्रेस पहन रखी थी. इनका कावड़ के किसी भी जत्थे से कोई संबंध भी नही था. परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़े-इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर छात्रा का फोटो किया वायरल, मुकदमा दर्ज

Last Updated : Aug 7, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.