बदायूंः जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. चंद रुपये की लालच में मामा ने अपने ही 6 वर्षीय भांजे का अपहरण कर लिया. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए मिले पैसे हड़पने के लिए आरोपी ने यह साजिश रची थी.
दरअसल, फैजगंज बैहटा थाना क्षेत्र के मुड़िया धुरेकी की रहने वाले फिदा हुसैन को प्रधानमंत्री आवास के लिए 2 लाख रुपये मिले हैं. फिदा हुसैन का पुत्र जुनेद (6) शनिवार की सुबह 10:00 बजे अपने घर से खेलने के लिए बाहर निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. जुनेद जब दोपहर तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन कहीं नहीं मिला. इसके बाद घरवालों के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि हमने तेरे लड़के का अपहरण कर लिया है. अगर लड़का सकुशल चाहिए तो डेढ़ लाख रुपये लेकर चंदौसी आ जाओ. इसके बाद जुनेद के परिजनों ने यह जानकारी पुलिस को दी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की कई टीमें लगाकर जुनैद की बरामदगी का प्रयास किया जाने लगा. जिस नंबर से जुनैद के परिजनों को कॉल आई थी जब उसकी लोकेशन निकाली गई तो वह मोबाइल अपह्रत के पड़ोस के वजीर नाम के व्यक्ति के नाम निकला.
पुलिस ने वजीर को थाने लाकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका मोबाइल सितंबर में चोरी हो गया था. इसके बाद भी पुलिस ने अपनी खोजबीन जारी रखी और तलाशी अभियान चलाया तो तथ्य चौंकाने वाले सामने आए. पुलिस को अपनी जांच में पता लगा कि जुनैद का अपहरण उसके मामा ने ही किया है. इसके बाद पुलिस ने जुनैद की मां सायमा के ममेरे भाई शाहरुख के अहाते से जुनैद को घायल अवस्था में बरामद किया. जुनैद ने पुलिस को बताया कि शाहरुख मामा ने ही पट्टी बांधकर उसे वहां लिटा दिया था.
इसे भी पढ़ें-रंगदारी और धोखाधड़ी के आरोप में मकांग्रेस नेता और भूमाफिया आलू मियां गिरफ्तार
एसएसपी ओपी सिंह ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने वाला उसका नजदीकी रिश्तेदार है. उसे जानकारी थी कि सायमा को प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 लाख रुपये मिले हैं. शाहरुख को पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते वह 6 वर्षीय बच्चे को खेलते समय अपने साथ पकड़ कर ले गया और खंडहर में ले जाकर उसे पट्टी बांधकर वहां लेटा दिया. जिसके बाद उसने चोरी किए गए मोबाइल से कॉल करके परिजनों से फिरौती मांगी. पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. अपह्रत को बरामद करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार दिया जा रहा है.