बदायूं: जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तिगुलापुर में जहरीली शराब पीने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी जमकर शराब बांट रहे हैं. उसी शराब की वजह से लोगों की हालत बिगड़ रही है.
एक अन्य व्यक्ति का चल रहा इलाज
मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के ग्राम तिगुलापुर का है. यहां पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा शराब बांटने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को इस शराब को पीने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति अपनी आंखों की रोशनी खो चुका है. सूचना मिलने पर मौके पर आलाधिकारी भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : जहरीली शराब से आठ की मौत, 16 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित
प्रशासन में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन गांव को छावनी बनाकर घर घर में शराब तलाशी अभियान चला रही है. एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि जहरीली शराब से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव भी पहुंचे. उन्होंने मामले में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की लापरवाही बताई है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की सरकार से मांग की है.