बदायूं: जिला अब कोरोना मुक्त हो गया है. जिले के सभी 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट अब निगेटिव आ चुकी है. सोमवार को शहर के व्यापारियों ने डीएम कुमार प्रशांत से मुलाकात की और उनसे मांग की कि उनको दुकान खोलने की इजाजत दी जाए.
व्यापारियों का कहना था कि लॉकडाउन के दौरान उनकी दुकान बंद रही है. इस दौरान उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. व्यापारियों ने कहा कि ऐसे में अगर व्यापार बंद रहा तो आर्थिक समस्या से जूझना पड़ेगा.
डीएम कुमार प्रशान्त ने उन्हें बताया कि अभी दुकान खोलने की इजाजत नहीं है और न ही शासन की तरफ से कोई आदेश आया है.