बदायूंः जनपद में उसहैत थाना क्षेत्र में बालू से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने खाद्य निरीक्षक की गाड़ी में टक्कर मार दी. वहीं टक्कर लगने से खाद्य सुरक्षा निरीक्षक जितेंद्र कुमार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने घटना के संबंध में उसहैत थाने में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
त्योहारों पर निरीक्षण करने निकले थे अधिकारी
त्योहारों का सीजन आते ही बाजारों में तमाम तरह के खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल शुरू हो जाता है. इसी मिलावट खोरी पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि निरीक्षक जितेंद्र कुमार अभियान चला रहे हैं, जिसके चलते गुरुवार को जिले के कई स्थानों पर छापेमारी की गई.
इसी कड़ी में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा निरीक्षक जितेंद्र कुमार दातागंज कस्बे में मिठाइयों की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे. दुकानों पर निरीक्षण के दौरान जितेंद्र कुमार ने अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर दी थी. तभी इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
इसे पढ़ें- लखनऊ: मुनव्वर राना की बेटी उरूसा सहित कई कांग्रेसी नेता पुलिस हिरासत में