ETV Bharat / state

बदायूं में घर में घुसकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या - एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह

बदायूं में मर्डर
बदायूं में मर्डर
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 8:47 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 10:58 PM IST

20:35 October 31

बदायूं में घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बदायूंः जिले के उसहैत थाना क्षेत्र सोमवार शाम सथरा ग्राम में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर कर हत्या दी गई. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. सूचना पर मौके पर एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह और एसपी देहात सिद्धार्थ कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए है. गांव में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैली है.

जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार गुप्ता उनकी पत्नी व उनकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे का कारण पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है. गांव के ही रविंद्र कुमार दीक्षित समेत कई लोगों से इनकी लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी. रविंद्र के पिता की कई वर्षों पहले हत्या की गई थी. जिसमें राकेश कुमार गुप्ता का नाम उभरकर सामने आया था. वहीं दोनों परिवार अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां समाजवादी और भाजपा से जुडे़ हुए है. बताया जा रहा है कि घटना से कुछ समय पहले जब राकेस कुमार अपने आवास पर ही थे. तभी कुछ लोगों ने घर में घुसकर राकेश गुप्ता की हत्या कर दी. इस दौरान और बचाव में आई उनकी मां और पत्नी की भी हत्या कर दी.

एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने कहा कि राकेश गुप्ता उनकी पत्नी और उनकी मां की अलग-अलग कमरों में डेड बॉडी पड़ी मिली है. सूचना के बाद जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो प्रतीत हुआ कि गोली मारकर उनकी हत्या की गई है. मौके पर पड़ताल में पता लगा कि परिजनों की शत्रुता स्थानीय एक दीक्षित परिवार से है. परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है. लेकिन जिन लोगों ने कृत्य किया है उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः व्यापारी के मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली, 4 लाख 77 हजार लूटकर फरार

20:35 October 31

बदायूं में घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बदायूंः जिले के उसहैत थाना क्षेत्र सोमवार शाम सथरा ग्राम में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर कर हत्या दी गई. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. सूचना पर मौके पर एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह और एसपी देहात सिद्धार्थ कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए है. गांव में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैली है.

जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार गुप्ता उनकी पत्नी व उनकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे का कारण पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है. गांव के ही रविंद्र कुमार दीक्षित समेत कई लोगों से इनकी लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी. रविंद्र के पिता की कई वर्षों पहले हत्या की गई थी. जिसमें राकेश कुमार गुप्ता का नाम उभरकर सामने आया था. वहीं दोनों परिवार अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां समाजवादी और भाजपा से जुडे़ हुए है. बताया जा रहा है कि घटना से कुछ समय पहले जब राकेस कुमार अपने आवास पर ही थे. तभी कुछ लोगों ने घर में घुसकर राकेश गुप्ता की हत्या कर दी. इस दौरान और बचाव में आई उनकी मां और पत्नी की भी हत्या कर दी.

एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने कहा कि राकेश गुप्ता उनकी पत्नी और उनकी मां की अलग-अलग कमरों में डेड बॉडी पड़ी मिली है. सूचना के बाद जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो प्रतीत हुआ कि गोली मारकर उनकी हत्या की गई है. मौके पर पड़ताल में पता लगा कि परिजनों की शत्रुता स्थानीय एक दीक्षित परिवार से है. परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है. लेकिन जिन लोगों ने कृत्य किया है उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः व्यापारी के मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली, 4 लाख 77 हजार लूटकर फरार

Last Updated : Oct 31, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.