ETV Bharat / state

पुराने मकान की छत गिरने से तीन लोग घायल - old house collapses

यूपी के बदायूं में एक पुराने मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं गनीमत ये रही कि उस दौरान बच्चे बाहर खेल रहे थे. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

पुराने मकान की छत गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोग घायल
पुराने मकान की छत गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोग घायल
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 2:15 PM IST

बदायूं: जिले के उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम बनबौसारी में मंगलवार की रात एक पुराने मकान की छत गिर गई. जिसमें दबकर एक ही परिवार के मां-बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गनीमत ये रही कि उस दौरान बच्चे बाहर खेल रहे थे. अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था.

मिट्टी जमा होने के चलते गिरी छत

ग्राम बनबौसारी निवासी विजयी लाल राजपूत का करीब 30-35 साल पुराना मकान है. उसमें दो कमरे बने हुए हैं. परिवार वालों के मुताबिक मकान की छत पर काफी मिट्टी जमा हो गई थी. उसकी साफ सफाई करने के लिए राजवती (55) पत्नी विजयी लाल, विवाहित बेटी सुनीता (30) पत्नी अवधेश और बेटा अशोक (25) मंगलवार शाम छत पर चढ़े थे. उस समय उनके परिवार के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इस दौरान घर के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. वहीं विजयी लाल खेत पर सिंचाई करने गए हुए थे. साफ-सफाई के दौरान अचानक उनके मकान की छत पर गिर गई. इससे तीनों लोग छत के साथ नीचे आ गए और मलबे में दब गये.

मोहल्ले वालों की मदद से उन्हें निकाला गया बाहर

छत गिरने के दौरान आवाज सुनते ही आस-पास के लोग आ गए. उन्होंने शोर मचाकर दूसरे लोगों को बुला लिया. उसके बाद मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया. कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया. इस हादसे में तीनों लोग घायल हो गये. मोहल्ले वालों की मदद से उन्हें कस्बे के निजी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं छत गिरने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.

बदायूं: जिले के उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम बनबौसारी में मंगलवार की रात एक पुराने मकान की छत गिर गई. जिसमें दबकर एक ही परिवार के मां-बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गनीमत ये रही कि उस दौरान बच्चे बाहर खेल रहे थे. अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था.

मिट्टी जमा होने के चलते गिरी छत

ग्राम बनबौसारी निवासी विजयी लाल राजपूत का करीब 30-35 साल पुराना मकान है. उसमें दो कमरे बने हुए हैं. परिवार वालों के मुताबिक मकान की छत पर काफी मिट्टी जमा हो गई थी. उसकी साफ सफाई करने के लिए राजवती (55) पत्नी विजयी लाल, विवाहित बेटी सुनीता (30) पत्नी अवधेश और बेटा अशोक (25) मंगलवार शाम छत पर चढ़े थे. उस समय उनके परिवार के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इस दौरान घर के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. वहीं विजयी लाल खेत पर सिंचाई करने गए हुए थे. साफ-सफाई के दौरान अचानक उनके मकान की छत पर गिर गई. इससे तीनों लोग छत के साथ नीचे आ गए और मलबे में दब गये.

मोहल्ले वालों की मदद से उन्हें निकाला गया बाहर

छत गिरने के दौरान आवाज सुनते ही आस-पास के लोग आ गए. उन्होंने शोर मचाकर दूसरे लोगों को बुला लिया. उसके बाद मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया. कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया. इस हादसे में तीनों लोग घायल हो गये. मोहल्ले वालों की मदद से उन्हें कस्बे के निजी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं छत गिरने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.