बदायूं: पूरे देश में तबलीगी जमात से निकल कर लोग जगह-जगह फैल चुके हैं, जिसे लेकर आम जनमानस में डर है. तमाम जगह प्रशासन इसको लेकर सतर्क है.
जिले में भी तबलीगी जमात के कुछ लोगों की यहां पहुंचने की खबर से दहशत का माहौल है. सहसवान तहसील क्षेत्र से कुछ तबलीगी जमात के लोगों को जिला अस्पताल में जांच के लिए लाया गया. उनके सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए हैं.
सहसवान थाना क्षेत्र अंतर्गत छह लोगों को बदायूं जिला अस्पताल में जांच के लिए लाया गया, जिनके सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेज दिए गए हैं. इन लोगों को तबलीगी जमात का बताया जा रहा है.
यह सभी लोग 15 दिसंबर 2019 से पूर्व बदायूं में आ गए थे, लेकिन माहौल को देखते हुए इन सभी लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से जांच हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल लाया गया और इनके सैंपल जांच के लिए लैब को भेज दिए गए हैं.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि यह तबलीगी जमात के फॉलोवर्स है. 15 दिसंबर 2019 में यहां आए थे और तभी से यहां रह रहे थे, लेकिन जब तबलीगी जमात के फॉलोअर्स संदिग्ध पाए गए तो हमने भी उनसे संबंधित लोगों को जिला अस्पताल में लाकर उनके सैंपल की जांच करवाई है. इनकी जांच एहतियातन करवाई जा रही है.