बदायूंः उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति दुरुस्त बनाने के लिए सरकार ने प्रेरणा ऐप लॉन्च किया है. जिले के बीएसए कार्यालय के बाहर जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस ऐप का जमकर विरोध किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में बीएसए ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- प्रेरणा एप शिक्षकों की सुविधा के लिए
प्रेरणा ऐप को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन
- प्रेरणा ऐप को लेकर बदायूं में शिक्षक-शिक्षिकाओं में जमकर आक्रोश है.
- जिसको लेकर जिले में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीएसए कार्यलय में धरना प्रदर्शन किया.
- धरना प्रदर्शन में जिले भर से आये करीब 100 से ज्यादा शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
- धरना प्रदर्शन जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ संजीव शर्मा के नेतृत्व में किया गया.
सरकार हमें कामचोर समझती है. हम प्रेरणा ऐप का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके अलावा शिक्षक और जो काम करता है, उसे भी प्रेरणा ऐप से जोड़ना चाहिए. जैसे पल्स पोलियो और वृक्षारोपण का काम भी शिक्षक ही करता है और अगर हमारे बिना कोई काम करके दिखाओ तब शिक्षक को चोर कहने का हक है. सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन सौपेंगे. उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ तो हम सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
-संजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ