बदायूं: बिल्सी में नर्स का मरीजों से सुविधा के लिए अवैध रूप से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में नर्स महिला मरीज के परिजनों से पैसे की बकायदा मांग कर रही है. अस्पताल के अंदर एक महिला खड़ी है और कुर्सी पर नर्स बैठी हुई है जो महिला से 400 रुपये मांग रही है. तभी उसके बगल में खड़ी महिला बाहर निकल जाती है. नर्स अपनी सहयोगी से कहती है कि मुझे 400 रुपये से मतलब है बाकी तुम रख लो. उसकी सहयोगी उसे 400 रुपये दे देती है और वो रख लेती है.
- सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर पैसा उगाही की जा रही है.
- सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई-नई योजना ला रही है. जिससे गरीबों को अच्छी स्वास्थ सेवा मिल सके, लेकिन यहां पर मौजूद कर्मचारी सरकार की योजना को पलीता लगा रहे हैं.
- अस्पताल में खुलेआम गरीब मरीजों से पैसा वसूला जा रहा है.
- आरोप है कि पैसा नहीं देने पर उन्हें वहां पर इलाज न देने की धमकी दी जाती है. इससे मजबूर होकर लोग इन्हें पैसा दे देते हैं.
मामला संज्ञान में आया है. इसकी पूरी जांच कराई जाएगी और दोषी होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. ताकि आगे से कोई कर्मचारी ऐसी पैसे की उगाही न करे.
मंजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ