ETV Bharat / state

बदायूं: सरकारी अस्पताल की नर्स मरीज से ले रही है रिश्वत, देखें वीडियो - नर्स का पैसा लेते वीडियों वायरल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में सरकारी अस्पताल की एक नर्स का मरीज से रुपये लेते वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नर्स मरीज के परिजनों से रुपये मांग रही है.

सरकारी अस्पताल की नर्स का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 8:42 PM IST

बदायूं: बिल्सी में नर्स का मरीजों से सुविधा के लिए अवैध रूप से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में नर्स महिला मरीज के परिजनों से पैसे की बकायदा मांग कर रही है. अस्पताल के अंदर एक महिला खड़ी है और कुर्सी पर नर्स बैठी हुई है जो महिला से 400 रुपये मांग रही है. तभी उसके बगल में खड़ी महिला बाहर निकल जाती है. नर्स अपनी सहयोगी से कहती है कि मुझे 400 रुपये से मतलब है बाकी तुम रख लो. उसकी सहयोगी उसे 400 रुपये दे देती है और वो रख लेती है.

सरकारी अस्पताल की नर्स का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल
  • सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर पैसा उगाही की जा रही है.
  • सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई-नई योजना ला रही है. जिससे गरीबों को अच्छी स्वास्थ सेवा मिल सके, लेकिन यहां पर मौजूद कर्मचारी सरकार की योजना को पलीता लगा रहे हैं.
  • अस्पताल में खुलेआम गरीब मरीजों से पैसा वसूला जा रहा है.
  • आरोप है कि पैसा नहीं देने पर उन्हें वहां पर इलाज न देने की धमकी दी जाती है. इससे मजबूर होकर लोग इन्हें पैसा दे देते हैं.

मामला संज्ञान में आया है. इसकी पूरी जांच कराई जाएगी और दोषी होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. ताकि आगे से कोई कर्मचारी ऐसी पैसे की उगाही न करे.
मंजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ

बदायूं: बिल्सी में नर्स का मरीजों से सुविधा के लिए अवैध रूप से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में नर्स महिला मरीज के परिजनों से पैसे की बकायदा मांग कर रही है. अस्पताल के अंदर एक महिला खड़ी है और कुर्सी पर नर्स बैठी हुई है जो महिला से 400 रुपये मांग रही है. तभी उसके बगल में खड़ी महिला बाहर निकल जाती है. नर्स अपनी सहयोगी से कहती है कि मुझे 400 रुपये से मतलब है बाकी तुम रख लो. उसकी सहयोगी उसे 400 रुपये दे देती है और वो रख लेती है.

सरकारी अस्पताल की नर्स का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल
  • सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर पैसा उगाही की जा रही है.
  • सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई-नई योजना ला रही है. जिससे गरीबों को अच्छी स्वास्थ सेवा मिल सके, लेकिन यहां पर मौजूद कर्मचारी सरकार की योजना को पलीता लगा रहे हैं.
  • अस्पताल में खुलेआम गरीब मरीजों से पैसा वसूला जा रहा है.
  • आरोप है कि पैसा नहीं देने पर उन्हें वहां पर इलाज न देने की धमकी दी जाती है. इससे मजबूर होकर लोग इन्हें पैसा दे देते हैं.

मामला संज्ञान में आया है. इसकी पूरी जांच कराई जाएगी और दोषी होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. ताकि आगे से कोई कर्मचारी ऐसी पैसे की उगाही न करे.
मंजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ

Intro:(नोट- खबर का विजुअल एफटीपी से UP_BUD_NURSE KA PAISA LETE_ 2019_7204753 के नाम से भेज दिया है ...और सीएमओ की बाइट और पीटीसी मोजो से भेजी है )

बदायूँ के बिल्सी में एक सरकारी अस्पताल में एक नर्स का पैसा लेते वीडीओ वायरल होने से हडकंम्प मच गया है ....नर्स मरीजों के परिवार से पैसा मांग रही है ...देखिये ये रिपोर्ट...




Body:बिल्सी में नर्स का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है जिसमे नर्स महिला के परिजनों से पैसा मांग रही है ...आप को सिलसिले वॉर वीडियो दिखाते है ....अस्पताल के अंदर एक महिला खड़ी है और कुर्सी पर नर्स बैठी हुई है जो महिला से 400 रुपये मांग रही है ...तभी उसके बगल में खड़ी महिला बाहर निकल जाती है और नर्स अपनी सहयोगी से कहती है कि मुसाझे 400 रुपये से मतलब है बाकी तुम रख लो ...उसकी सहयोगी उसे 400 रुपये दे देती है ...और वो रख लेती है ...सरकारी अस्पताल डिलीवरी के नाम पर पैसा उगाही की जा रही है ...लेकिन इसको कोई सुधारने वाला नही है ....सवाल ये उठता है कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई नई योजना ला रही है जिसे गरीबों को अच्छी स्वास्थ सेवा मिल सके लेकिन यहाँ पर मौजूद कर्मचारी सरकार की योजना को पलीता लगा रहे है ...अस्पताल में खुलेआम गरीब मरीजों से पैसा वसूला जा रहा है ...और नही देने पर उन्हें वहां पर इलाज़ न देने की धमकी देते है ...जिसे मजबूर लोग इन्हें पैसा दे रहे है और इन्हें कोई रोकने वाला नही है ...



Conclusion:वही जब इस मामले पर प्रभारी सीएमओ मंजीत सिंह से बात की तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी पूरी जांच कराई जाएगी और दोषी होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी ताकि आगे से कोई कर्मचारी ऐसी पैसे की उगाही न करे ...

(बाइट- मंजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ बदायू)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.