बदायूं: लॉकडाउन-3 के दौरान बदायूं जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इस दौरान कुछ रियायत भी दी गई हैं. यहां कुछ आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति है, लेकिन शनिवार को जिले में बिना अनुमति के मिठाई की दुकान खोलना एक व्यापारी को महंगा साबित हुआ. सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया.
सुगंधा स्वीट्स दुकान सील
बदायूं को लॉकडाउन के बीच कुछ इलाकों में छूट प्रदान की गई है, जिसमें राशन, सब्जी, मेडिकल, कृषि यंत्र सहित अन्य आवश्यक प्रतिष्ठानों को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति है, लेकिन मिठाई की दुकानें और रेस्टोरेंट खोलने की छूट नहीं मिली है. वहीं शहर की प्रसिद्ध सुगंधा स्वीट्स प्रतिष्ठान को लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ा गया. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया.
लॉकडाउन के बीच मिठाई की दुकान खोलकर मिठाई बेची जा रही थी. इस दुकान को सील कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को अधिकृत किया जा रहा है, इनके सारे पास भी निरस्त किए जा रहे हैं.
- अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट