बदायूं: जिला अस्पताल में कोरोना का संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ है, जिसे अस्पताल ने आइसोलेशन वार्ड में रखा है. वहीं मरीज का सैम्पल लखनऊ भेजा गया है. बताया जा रहा है कि युवक नाइजीरिया से घूम कर वापस अपने घर बदायूं आया है.
बदायूं में मिला कोरोना का संदिग्ध. बदायूं के जिला अस्पताल में कोरोना का संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ है, जिसको कोरोना के लिए बनाए गए वार्ड में भर्ती किया गया है. उसकी देखरेख में डॉक्टरों की टीम लगा दी गई है. साथ ही उस वार्ड में लोगों के आने-जाने के लिए मना कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक नाइजीरिया से वापस अपने घर बदायूं आया है. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और उसका ब्लड सैंपल लखनऊ भेज दिया गया है. रिपोर्ट नहीं आने तक उसे जिला अस्पताल में रखा जाएगा. 24 घंटे उसकी निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम लगा दी गई है.
इसे भी पढ़ें: अब यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना, दिल्ली के लिए चलाई गईं 90 बसें
वहीं सीएमएस सुकुमार अग्रवाल का कहना था कि जिला अस्पताल में एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ है और डॉक्टर उसकी 24 घंटे देखरेख कर रहे हैं. साथ ही मरीज का ब्लड सैंपल लखनऊ भेज दिया गया है. जब तक लखनऊ से रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक उसे डॉक्टरों की निगरानी में ही रखा जाएगा.