बदायूंः जिला गन्ना विभाग ने टिड्डी दल के हमले से पहले ही अपनी तैयारी कर ली है. टिड्डी दल के हमले से जागरूक करने के लिए गन्ना विभाग के फील्ड ऑफिसर किसानों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें रसायन की छिड़काव के लिए बता रहे हैं. वहीं किसानों को पैम्फलेट बाटें जा रहे हैं जिसमें टिड्डों से बचाव के बारे में बताया गया है.
घंटों में बर्बाद कर देते हैं फसल
दरअसल, पाकिस्तान से आने वाले टिड्डी दल किसानों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रहे हैं, ये कुछ घंटे या मिनट में ही कई एकड़ फसल चट कर जाते हैं. इसका खतरा भारत समेत और देशों में भी चल रहा है. यह दल लाखों की संख्या में फसल पर टूट पड़ते हैं और देखते ही देखते फसल बर्बाद कर देते हैं.
यह भी पढ़ेंः-बदायूंः डाकघरों में आधार आधारित सेवा शुरू, अब किसी भी डाकघर से निकाल सकते हैं पैसे
हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. किसानों को लगातार बताया जा रहा कि वो कैसे टिड्डी के हमले से अपने गन्ने की फसल को बचायें, साथ ही हमारे फील्ड ऑफिसर लगातार किसानों को जागरूक कर रहे हैं. किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने गन्ने के फसल में रसायन का छिड़काव करें, जिससे टिड्डी हमला से बचा जा सके.
-राम किशन, गन्ना अधिकारी