ETV Bharat / state

बदायूं: गन्ना बकाया का भुगतान न होने से किसान परेशान, कोल्हू की तरफ किया रुख - badaun sugar mill

यूपी के बदायूं में गन्ना किसान गन्ने को चीनी मिल न ले जाकर कोल्हू पर बेच रहे हैं. किसानों का कहना है कि चीनी मिल पर पैसों के भुगतान में दिकक्त आती है.

etv bharat
गन्ना बकाए का भुगतान न होने से किसान परेशान
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 4:51 PM IST

बदायूं: जिले में गन्ना किसान अब चीनी मिल न जाकर कोल्हू की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि चीनी मिल में उसके गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है. वहीं चीनी मिल में गन्ना ले जाने पर किसान को पर्ची से लेकर भुगतान तक काफी दिक्कत होती है.

गन्ना बकाए का भुगतान न होने से किसान परेशान.

जिले के किसान अब चीनी मिल न जाकर कोल्हू में अपना गन्ना ले जा रहे हैं. क्योंकि कोल्हू पर जो किसान गन्ना ले जाते हैं उन्हें लाइन में लगने से भी निजात मिल जाती है. वहीं किसान को गन्ने का पैसा भी चीनी मिल से ज्यादा मिल रहा है.साथ ही किसान का पैसा भी नहीं फंस रहा है.


इस मामले पर किसानों का कहना है कि उनका पिछला भुगतान चीनी मिल वाले नहीं कर रहे हैं और चीनी मिल जाने पर लाइन में भी खड़ा रहना पड़ता है. साथ ही भुगतान में भी दिक्कत होती है. यही कारण है कि हम अपना गन्ना कोल्हू में ले जा रहे है. कोल्हू में लाइन भी नहीं लगानी पड़ती हैं और पैसा भी तुरंत मिल जाता है.

बदायूं: जिले में गन्ना किसान अब चीनी मिल न जाकर कोल्हू की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि चीनी मिल में उसके गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है. वहीं चीनी मिल में गन्ना ले जाने पर किसान को पर्ची से लेकर भुगतान तक काफी दिक्कत होती है.

गन्ना बकाए का भुगतान न होने से किसान परेशान.

जिले के किसान अब चीनी मिल न जाकर कोल्हू में अपना गन्ना ले जा रहे हैं. क्योंकि कोल्हू पर जो किसान गन्ना ले जाते हैं उन्हें लाइन में लगने से भी निजात मिल जाती है. वहीं किसान को गन्ने का पैसा भी चीनी मिल से ज्यादा मिल रहा है.साथ ही किसान का पैसा भी नहीं फंस रहा है.


इस मामले पर किसानों का कहना है कि उनका पिछला भुगतान चीनी मिल वाले नहीं कर रहे हैं और चीनी मिल जाने पर लाइन में भी खड़ा रहना पड़ता है. साथ ही भुगतान में भी दिक्कत होती है. यही कारण है कि हम अपना गन्ना कोल्हू में ले जा रहे है. कोल्हू में लाइन भी नहीं लगानी पड़ती हैं और पैसा भी तुरंत मिल जाता है.

Intro:बदायूँ में गन्ना किसान अब चीनी मिल न जाकर कोल्हू की तरफ रुख कर रहा है ....ऐसा क्या कारण है कि गन्ना किसान आखिर चीनी मिल न जाकर कोल्हू की तरफ जा रहा है ...देखिये ये रिपोर्ट...


Body:किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या है चीनी मिल में उसके गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है ...चीनी मिल में गन्ना ले जाने पर उसे पर्ची से लेकर भुगतान तक काफी दिक्कत होती है ऊपर से उनका भुगतान 2 साल से नहीं मिला है ....जिसके कारण अब किसान चीनी मिल ना जाकर कोल्हू में अपना गन्ना ले जा रहा है ...कोल्हू में उसे लाइन भी नहीं लगानी पड़ती है ...और उसे वहाँ पर पेमेंट भी उसे तुरंत मिल रहा है ....इसलिए वो अब अपना गन्ना कोहलू में ले जा रहा है ...और उसे वहाँ पर चीनी मिल से पैसा भी ज्यादा मिल रहा है ....साथ ही किसान का पैसा भी नहीं फंस रहा है ...यही सबसे बड़ी वजह है किसान अपना गन्ना कोल्हू में ले जा रहा है ....


Conclusion:वही किसानों का कहना है कि उनका पिछला भुगतान चीनी मिल वाले नहीं कर रहे है ...और चीनी मिल जाने पर वहाँ पर लाइन लगानी पड़ती है ....ऊपर से भुगतान भी नहीं मिलता है ...यही कारण है कि हम अपना गन्ना कोल्हू में ले जा रहे है ...कोल्हू में लाइन भी नहीं लगानी पड़ती हैं और पैसा भी तुरंत मिल जाता है ...
(बाइट- अनिल , गन्ना किसान)
(बाइट- दिनेश, गन्ना किसान)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
Last Updated : Jan 2, 2020, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.