बदायूं: जिले के गंगा देवी स्मारक जूनियर हाईस्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद स्कूल के ही टैम्पो से घर वापस जा रहे थे. स्कूल से थोड़ी दूर ही आई टैम्पो सड़क किनारे खाई में पलट गई. टैम्पो के पलटने से उसके नीचे दबने से एक बच्ची की मौत हो गई.
स्कूल की टैम्पो पलटने से बच्ची की मौत
- मामला तहसील बिसौली आंवला मार्ग पर गांव पैगा भीकमपुर का है.
- गंगा देवी स्मारक जूनियर हाईस्कूल की टैम्पो बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी.
- स्कूल से कुछ ही दूर पहुंची टैम्पो अचानक खाई में जा पलटी.
- बच्चों की आवाज सुनकर गांव के और स्कूल के लोग मोके पर पहुंचे और बच्चों को निकाला.
- हादसे में टैम्पो के नीचे एक केजी की पांच वर्षीय छात्रा लवी बुरी तरह दम गई थी.
- ग्रामीणों ने बच्ची को जैसे तैसे निकाला, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी.
- टोम्पो चलक हादसा होते ही मौके से फरार हो गया था.
ग्रामीणों ने शराब पीने का लगाया आरोप
सूचना पर बच्ची के परिजन और कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों का आक्रोश देख स्कूल का स्टाफ भी मौके से चला गया. ग्रामीणों का कहना है कि टैम्पो चालक शराब का आदी था और इसकी शिकायत विद्यालय प्रशासन से की गई थी. एसडीएम सीपी सरोज और एसएसआई सत्यदेव ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भिजवाया है.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहे सड़क हादसे, 11 की मौत समेत कई घायल
सूचना पर एसएसआई सत्यदेव मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे. थाना फैजगंज और वजीरगंज पुलिस भी घटनास्थल पर भेजी गयी. एसडीएम सीपी सरोज ने मौके पर पहुंचे.