ETV Bharat / state

बदायूं: स्कूली बच्चों से भरा टैम्पो खाई में पलटा, एक बच्ची की हुई मौत - student dead

उत्तर प्रदेश के बदायूं में स्कूली बच्चों से भरा टैम्पो पलटने से पांच साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि टैम्पो चालक शराब का आदी था और इसकी शिकायत विद्यालय प्रशासन से की गई थी.

ETV bahrat
स्कूल की टोम्पो पलटने से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 1:45 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:16 AM IST

बदायूं: जिले के गंगा देवी स्मारक जूनियर हाईस्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद स्कूल के ही टैम्पो से घर वापस जा रहे थे. स्कूल से थोड़ी दूर ही आई टैम्पो सड़क किनारे खाई में पलट गई. टैम्पो के पलटने से उसके नीचे दबने से एक बच्ची की मौत हो गई.

स्कूल की टैम्पो पलटने से बच्ची की मौत.

स्कूल की टैम्पो पलटने से बच्ची की मौत

  • मामला तहसील बिसौली आंवला मार्ग पर गांव पैगा भीकमपुर का है.
  • गंगा देवी स्मारक जूनियर हाईस्कूल की टैम्पो बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी.
  • स्कूल से कुछ ही दूर पहुंची टैम्पो अचानक खाई में जा पलटी.
  • बच्चों की आवाज सुनकर गांव के और स्कूल के लोग मोके पर पहुंचे और बच्चों को निकाला.
  • हादसे में टैम्पो के नीचे एक केजी की पांच वर्षीय छात्रा लवी बुरी तरह दम गई थी.
  • ग्रामीणों ने बच्ची को जैसे तैसे निकाला, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी.
  • टोम्पो चलक हादसा होते ही मौके से फरार हो गया था.

ग्रामीणों ने शराब पीने का लगाया आरोप
सूचना पर बच्ची के परिजन और कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों का आक्रोश देख स्कूल का स्टाफ भी मौके से चला गया. ग्रामीणों का कहना है कि टैम्पो चालक शराब का आदी था और इसकी शिकायत विद्यालय प्रशासन से की गई थी. एसडीएम सीपी सरोज और एसएसआई सत्यदेव ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भिजवाया है.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहे सड़क हादसे, 11 की मौत समेत कई घायल

सूचना पर एसएसआई सत्यदेव मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे. थाना फैजगंज और वजीरगंज पुलिस भी घटनास्थल पर भेजी गयी. एसडीएम सीपी सरोज ने मौके पर पहुंचे.

बदायूं: जिले के गंगा देवी स्मारक जूनियर हाईस्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद स्कूल के ही टैम्पो से घर वापस जा रहे थे. स्कूल से थोड़ी दूर ही आई टैम्पो सड़क किनारे खाई में पलट गई. टैम्पो के पलटने से उसके नीचे दबने से एक बच्ची की मौत हो गई.

स्कूल की टैम्पो पलटने से बच्ची की मौत.

स्कूल की टैम्पो पलटने से बच्ची की मौत

  • मामला तहसील बिसौली आंवला मार्ग पर गांव पैगा भीकमपुर का है.
  • गंगा देवी स्मारक जूनियर हाईस्कूल की टैम्पो बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी.
  • स्कूल से कुछ ही दूर पहुंची टैम्पो अचानक खाई में जा पलटी.
  • बच्चों की आवाज सुनकर गांव के और स्कूल के लोग मोके पर पहुंचे और बच्चों को निकाला.
  • हादसे में टैम्पो के नीचे एक केजी की पांच वर्षीय छात्रा लवी बुरी तरह दम गई थी.
  • ग्रामीणों ने बच्ची को जैसे तैसे निकाला, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी.
  • टोम्पो चलक हादसा होते ही मौके से फरार हो गया था.

ग्रामीणों ने शराब पीने का लगाया आरोप
सूचना पर बच्ची के परिजन और कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों का आक्रोश देख स्कूल का स्टाफ भी मौके से चला गया. ग्रामीणों का कहना है कि टैम्पो चालक शराब का आदी था और इसकी शिकायत विद्यालय प्रशासन से की गई थी. एसडीएम सीपी सरोज और एसएसआई सत्यदेव ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भिजवाया है.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहे सड़क हादसे, 11 की मौत समेत कई घायल

सूचना पर एसएसआई सत्यदेव मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे. थाना फैजगंज और वजीरगंज पुलिस भी घटनास्थल पर भेजी गयी. एसडीएम सीपी सरोज ने मौके पर पहुंचे.

Intro:
बदायूँ तहसील बिसौली आंवला मार्ग पर गांव पैगा भीकमपुर के समीप स्थित गंगा देवी स्मारक जूनियर हाईस्कूल के बच्चेे छुट्टी के बाद स्कूल के ही टैम्पो से घर वापस जा रहे थे। बमुश्किल दस कदम चलने के बाद टैम्पो सडक किनारे खाई में पलट गया। टैम्पो पलटते ही बच्चों की चीखपुकार पर आसपास के ग्रामीण व स्कूल स्टाफ ने बच्चों को बमुश्किल बाहर निकाला। हादसे में नजदीकी गांव मलिकपुर निवासी कक्षा केजी की पांच वर्षीय छात्रा लवी पुत्री पुष्पेन्द्र टैम्पो के नीचे दब गयी। ग्रामीणों ने बच्ची को जैसे तैसे निकाला तब तक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। अभिभावक घर ले गये। गांव जरारा निवासी चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर बच्ची के परिजन व सैंकडों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गये। ग्रामीणों का आक्रोश देख स्कूल का स्टाफ भी मौके से निकल लिया। बच्ची का शव देख परिजनों में हाहाकार मच गया। बच्ची की मां का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार चालक शराब का आदी है। वह बेतरतीव तेज गति से टैम्पो चलाता था। इसी बात को लेकर दो दिनों पूर्व ग्रामीणों ने विद्यालय प्रशासन से शिकायत भी की थी लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। बताते हैं कि असंतुलित होकर खाई में पलट गया। सूचना पर एसएसआई सत्यदेव मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे। थाना फैजगंज व वजीरगंज पुलिस भी घटनास्थल पर भेजी गयी। एसडीएम सीपी सरोेज ने मौके पर पहुंचें Body:बदायूँ कोतवाली बिसौली थाना क्षेत्र के गाँव पैगा भीकमपुर पर स्कूली बच्चों से भरा टैम्पो पलटने से पांच साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। ऊपर वाले के रहमोकरम से बाल- बाल बच गए।

सैंकडों ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये। चालक हादसे के बाद भाग निकला। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आनन फानन में आसपास के थानों की पुलिस मौके पर भेजी गयी। एसडीएम सीपी सरोज व एसएसआई सत्यदेव ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पीएम के लिये जिला मुख्यालय भिजवाया है।
बिसौली आंवला मार्ग पर गांव पैगा भीकमपुर के समीप स्थित गंगा देवी स्मारक जूनियर हाईस्कूल के बच्चेे छुट्टी के बाद स्कूल के ही टैम्पो से घर वापस जा रहे थे। बमुश्किल दस कदम चलने के बाद टैम्पो सडक किनारे खाई में पलट गया। टैम्पो पलटते ही बच्चों की चीखपुकार पर आसपास के ग्रामीण व स्कूल स्टाफ ने बच्चों को बमुश्किल बाहर निकाला। हादसे में नजदीकी गांव मलिकपुर निवासी कक्षा केजी की पांच वर्षीय छात्रा लवी पुत्री पुष्पेन्द्र टैम्पो के नीचे दब गयी। ग्रामीणों ने बच्ची को जैसे तैसे निकाला तब तक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। अभिभावक घर ले गये। गांव जरारा निवासी चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर बच्ची के परिजन व सैंकडों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गये। ग्रामीणों का आक्रोश देख स्कूल का स्टाफ भी मौके से निकल लिया। बच्ची का शव देख परिजनों में हाहाकार मच गया। बच्ची की मां का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार चालक शराब का आदी है। वह बेतरतीव तेज गति से टैम्पो चलाता था। इसी बात को लेकर दो दिनों पूर्व ग्रामीणों ने विद्यालय प्रशासन से शिकायत भी की थी लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। बताते हैं कि असंतुलित होकर खाई में पलट गया। सूचना पर एसएसआई सत्यदेव मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे। थाना फैजगंज व वजीरगंज पुलिस भी घटनास्थल पर भेजी गयी। एसडीएम सीपी सरोेज ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को जैसे तैसे समझाया तब कहीं जाकर बच्ची के शव को पीएम के लिये जिला समाचार लिखे जाने तक पुलिस को मामले की कोई तहरीर नहीं दी गयी थी। बताते हैं कि मामले में समझौते की बात चल रही है।Conclusion:Etv Bharat News Bisouli
Shiv om hari mishra
Mo. 6395351835

खबर से समबन्धित
बिजबुल
इस मामले मे आधिकारी कैमरे के सामने से बोलने को मना कर रहे है
Last Updated : Jan 17, 2020, 3:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.