बदायूं: जिले के एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जो कि उघेती थानाध्यक्ष का बताया जा रहा है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष दो फरियादियों से किसी की गर्दन काटकर दूसरी लगाने की बात कर रहा है. साथ ही कह रहा है कि उसके पास सभी का इलाज है. अवैध शराब, अफीम, तमंचे और चरस सब कुछ मौजूद है. थानाध्यक्ष फरियादी से नए अंदाज में रिश्वत भी मांग रहा है.
इस वायरल वीडियो मामले को लेकर एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष उघेती राकेश कुमार चौहान का कुछ साक्ष्य सामने आया था, जिसका संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई गई. जांच में वह दोषी पाए गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.