बदायूं: बिसौली में सोमवार को घर जाने के इंतजार में चौराहे पर खड़े युवक को पिकअप ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बदायूं भेज दिया है.
चालक गिरफ्तार
सिद्धपुर कैथौली का रहने वाला 32 वर्षीय मनीष पाल बिसौली में घर जाने के इंतजार में अटल चौराहे पर खड़ा था. चौराहे पर युवक को महिंद्रा पिकअप ने रौंद दिया. गहरी चोट आने के कारण मनीष की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
परिवार में मचा कोहराम
मृतक मनीष के तीन बच्चे हैं, जो कि बहुत छोटे हैं. इनमें से लड़कियां सबसे बड़ी हैं. वहीं लड़का छोटा है. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है.