बदायूंः जिले में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं और डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़ी संख्या में बुखार के मरीज जिला चिकित्सालय तथा निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. जिले में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कारगर कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत जिला अस्पताल में स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया है.
टीमें घर-घर जाकर कर रहीं लारवा की जांच
जिला प्रशासन की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए जगह-जगह टीमें भेजकर लारवा की चेकिंग करवाई जा रही है. इसके अलावा लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों के आसपास जलभराव ना होने दें. कहीं पर अगर पानी भरा हुआ है तो उसमे जला हुआ मोबिल आयल आदि जो भी लारवा खत्म करती हो उसे डालें. घर में लगे कूलर चेक कर ले कि उसमें पानी तो नहीं भरा है. टीम के सदस्य डेंगू से मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी और पूरा तन ढकने वाले कपड़े की भी सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाने की भी अपील कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल में डेंगू के लिए अलग से स्पेशल वार्ड बनाया है. इस वार्ड में डेंगू मरीजों को भर्ती करके उन्हें तत्काल इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है.
डेंगू मरीजों को तत्काल उपलब्ध करवा रहें है चिकित्सीय मदद
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि डेंगू मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में अलग से एक स्पेशल वार्ड बनवाया गया है. इसके साथ ही बुखार के मरीजों का रैपिड किट से लगातार परीक्षण किया जा रहा है. जो भी मरीज डेंगू पॉजिटिव आ रहे हैं उनको तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें गठित कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.