बदायूं: जनपद के बिल्सी थाना परिसर में बने पुराने मंदिर को जीर्णोद्धार के बाद नया रूप दिया गया है. इसके लिए बदायूं के डीएम कुमार प्रशांत एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने विधिवत हवन-पूजन किया.
जनपद बदायूं के बिल्सी थाना परिसर में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की मेहनत से मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया और बैठक कक्ष का निर्माण कराया गया. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर के चारों ओर बाउंड्री की दीवार का कार्य कराया गया है.
महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने भगवान शिव की प्राण-प्रतिष्ठा की. इसी के साथ यहां रामायण का अखंड पाठ किया गया. इसके बाद यज्ञ किया गया, जिसमें एसएचओ ने आहुति डाली. बाद में बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले मंदिर पहुंचकर आरती की. उसके बाद बैठक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया.
आचार्य गोपाल दास स्वामी ने एसएसपी एवं डीएम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. उसके बाद संकटमोचन दरबार के महंत संजय शर्मा ने आए हुए अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें:-योगी सरकार ने 5 IPS अधिकारियों का किया तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती