बदायूं: जिले के उसावां थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ट्रक पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा काटा. इस दौरान लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई. मौके पर एसएसपी और डीएम के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.
सड़क हादसे से गुस्साए लोगों ने जमकर काटा हंगामा
- सड़क हादसे में 5 लोगों समेत 2 बच्चों की मौत हो गई.
- कांवड़ियों को बचाने के चक्कर में ट्रक बेकाबू होकर पलट गया.
- पुलिसकर्मी जब ट्रक हटा रहे थे, तब महिलाएं सड़क पर बैठ गई.
- एसपी सिटी ने हंगामा कर रहे लोगों को समझया, लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं थी.
- मौके पर पहुंचे डीएम ने लोगो को समझया.
- जिला अस्पताल में डीएम ने घायलों का हाल-चाल जाना.
- बताया जा रहा है कि ट्रक उसावां से बदायूं की तरफ जा रहा था.
हादसे में 2 बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 4 लोग घायल हो गए. ट्रक ड्राइवर भी घायल है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-दिनेश सिंह, डीएम, बदायूं
मामले की जानकारी सीएम कार्यालय में दे दी गई है. मरने वालों को 2 लाख और घायलों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान हुआ है. घायलों का फ्री में इलाज किया जाएगा.
-राजीव सिंह, विधायक