बदायूं: बदायूं के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि अस्पताल के गेट तक लंबी लाइन बन जाती है. इसके निवारण के लिए अस्पताल ने बुजुर्गों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की है. इसमें केवल 50 साल से अधिक के व्यक्ति अपना पर्चा बनवा सकते हैं साथ ही एक कमरा भी उनके लिए स्पेशल बनवाया गया है जिसमें ये लोग अपना इलाज भी करवा सकते हैं. दरअसल मौसम के बदलते ही फ्लू और वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ गई है ऐसे में अस्पताल स्टाफ की कमी की समस्या से भी जूझ रहा है.
ये भी पढ़ें: बदायूं: सरकारी विभाग पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया, वसूली के नाम पर खानापूर्ति
इस समय मौसम के बदलने की वजह से वायरल और फ्लू के मरीज काफी संख्या में आ रहे हैं. बुजुर्गों को भीड़ में पर्चा बनवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसी वजह से 50 साल से अधिक के व्यक्तियों के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है.
-सुकुमार अग्रवाल, सीएमएस