बदायूं : सहसवान में तैनात एसडीएम किशोर गुप्ता की कोरोना संक्रमण के चलते बरेली के एक निजी अस्पताल में बुधवार को मौत हो गई थी. बृहस्पतिवार को बदायूं के मुक्तिधाम पर एसडीएम किशोर गुप्ता का अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद जिले के कई आला अधिकारी संक्रमित हो गए जिसमें एसडीम साहब भी शामिल थे. लेकिन उनकी असमय मृत्यु से तहसील कर्मचारियों में शोक का वातावरण है. उनका गाया एक भजन सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है.
आखिरी समय बरेली के एक निजी नर्सिंग होम में हुए भर्ती
जिले में 19 तारीख को द्वितीय चरण में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. पंचायत चुनाव में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों में वोटिंग समाप्त होने के बाद संक्रमण के मामले काफी तादात में सामने आए. सहसवान में तैनात एसडीएम किशोर गुप्ता भी इसी दौरान संक्रमित हो गए. पहले उन्हें बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन हालत में सुधार ना होने पर उन्हें इलाज के लिए बरेली के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया.
आखरी भजन सोशल मीडिया पर वायरल
यहां इलाज के दौरान उनकी बुधवार को मृत्यु हो गई. उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को बदायूं के मुक्तिधाम पर कर दिया गया. इसमें जिले के कई आला अधिकारी उनके अंतिम दर्शन के लिए शामिल हुए. बताया जाता है कि एसडीएम किशोर गुप्ता धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. आगामी 30 जून को वह रिटायर होने वाले थे. उनकी मृत्यु के बाद उनका गाया हुआ आखरी भजन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब सुन रहे हैं और एसडीएम साहब की असमय मृत्यु पर शोक भी प्रकट कर रहें हैं