बदायूंः जिले के उसावां थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को म्याऊं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हाईवे पर हुआ हादसा
थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम मंसा नगला के पास बुधवार लगभग 12 बजे मुरादाबाद से फर्रुखाबाद हाईवे पर बदायूं की ओर से बेहद तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर लगने से हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थानां उसावां पुलिस ने घायल को म्याऊं अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल ने दम तोड़ दिया.
बस छोड़कर भागा ड्राइवर
हादसे के बाद रोडवेज ड्राइवर बस को मौके पर ही छोड़कर भाग गया. इधर परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. मृतक जूनियर स्कूल में अनुदेशक पद पर कार्यरत थे. मृतक चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था. मृतक की शादी पांच वर्ष पहले अलीगढ से हुयी थी. मृतक के एक दो वर्ष के बेटी है.
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थाना उसावां के थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने बताया कि स्कूटी से अरविंद त्रिपाठी (35) पुत्र स्व. हरिशंकर निवासी थानां उसावां क्षेत्र के ग्राम अस्धरमई स्कूटी से म्याऊं की ओर जा रहे थे. तभी सामने से रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर घायल अरविंद की मौत हो गई. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.