ETV Bharat / state

बदायूं: अधूरे मानक वाले स्कूल वाहन होंगे सीज

यूपी के बदायूं जिले में अब अधूरे मानक वाले स्कूल वाहनों को सीज किया जाएगा. इसके लिए परिवहन सचिव ने आदेश दिए हैं कि स्कूल वाहनों की लगातार चेकिंग की जाए.

school vehicles of incomplete standard in budaun
बदायूं में अब अधूरे मानक वाले स्कूल वाहन होंगे सीज.
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 7:01 PM IST

बदायूं: जिले में अब अधूरे मानक वाले स्कूल वाहनों को सीज किया जाएगा. जिले में स्कूल वाहन अधूरे मानक होने पर भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. साथ ही बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे है. इसे लेकर परिवहन सचिव ने आदेश जारी किया है.

एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान.

परिवहन सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल वाहन बगैर मानक पूरे हुए न चलने दिए जाएं और एआरटीओ लगातार वाहन की चेकिंग करें. साथ ही मानक पूरे न होने पर वाहनों को सीज भी करें. इस आदेश पर एआरटीओ सोहैल अहमद ने अभियान चलाया है. रोज स्कूल वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

दरअसल, मानक पूरे न होने वाले वाहनों की रंगाई-पुताई अच्छे ढंग से करा दी जाती है और वो बिल्कुल नए जैसे दिखने लगते हैं. एआरटीओ भी कभी ऐसे वाहनों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिनकी वजह से हादसे हो जाते हैं. यही कारण है कि परिवहन सचिव ने आदेश दिया है कि स्कूल वाहनों की चेकिंग की जाए.

हमारे द्वारा लगातार स्कूल वाहनों की चेकिंग की जा रही है और रोज मानक न पूरे होने वाले स्कूल वाहनों का चालान किया जा रहा है. यह अभियान लगातार चलेगा.
-सोहैल अहमद, एआरटीओ

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बदायूं जिला अस्पताल में बनाया गया अलग से वार्ड

बदायूं: जिले में अब अधूरे मानक वाले स्कूल वाहनों को सीज किया जाएगा. जिले में स्कूल वाहन अधूरे मानक होने पर भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. साथ ही बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे है. इसे लेकर परिवहन सचिव ने आदेश जारी किया है.

एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान.

परिवहन सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल वाहन बगैर मानक पूरे हुए न चलने दिए जाएं और एआरटीओ लगातार वाहन की चेकिंग करें. साथ ही मानक पूरे न होने पर वाहनों को सीज भी करें. इस आदेश पर एआरटीओ सोहैल अहमद ने अभियान चलाया है. रोज स्कूल वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

दरअसल, मानक पूरे न होने वाले वाहनों की रंगाई-पुताई अच्छे ढंग से करा दी जाती है और वो बिल्कुल नए जैसे दिखने लगते हैं. एआरटीओ भी कभी ऐसे वाहनों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिनकी वजह से हादसे हो जाते हैं. यही कारण है कि परिवहन सचिव ने आदेश दिया है कि स्कूल वाहनों की चेकिंग की जाए.

हमारे द्वारा लगातार स्कूल वाहनों की चेकिंग की जा रही है और रोज मानक न पूरे होने वाले स्कूल वाहनों का चालान किया जा रहा है. यह अभियान लगातार चलेगा.
-सोहैल अहमद, एआरटीओ

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बदायूं जिला अस्पताल में बनाया गया अलग से वार्ड

Intro:बदायूँ में अब अधूरे मानक वाले स्कूल वाहनों को सीज किया जाएगा...इसके लिए परिवहन सचिव ने आदेश दिए है कि स्कूल वाहनों की लगातार चेकिंग की जाए...देखिये ये रिपोर्ट....


Body:जिले में स्कूल वाहन अधूरे मानक होने पर भी धड़ल्ले से चल रहे है...और बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे है...इसी को लेकर परिवहन सचिव ने आदेश जारी किया है ...स्कूल वाहन बगैर मानक पूरे हुए न चलने दिया जाए और एआरटीओ लगातार वाहन की चेकिंग करे और मानक ना पूरे होने पर उन्हें सीज करें... जिसको लेकर अब बदायूँ एआरटीओ ने अभियान चला दिया है और वो रोज स्कूल वाहनों की चेकिंग कर रहे है...दरसअल मानक न पूरे होने वाले वाहनों की रंगाई - पुताई अच्छे ढंग से करा दी जाती है और वो बिल्कुल नए जैसे दिखने लगते है और एआरटीओ भी कभी ध्यान नहीं देते है ...जिनकी वजह से हादसे हो जाते है यही कारण है कि परिवहन सचिव ने आदेश दिया है कि स्कूल वाहनों को चेकिंग की जाए...


Conclusion:वही एआरटीओ सोहैल अहमद का कहना था कि हमारे द्वारा लगातार स्कूल वाहनों की चेकिंग की जा रही है ...और रोज मानक न पूरे होने वाले स्कूल वाहनों का चालान किया जा रहा है ...और ये अभियान लगातार चलेगा ...
(बाइट- सोहैल अहमद, एआरटीओ बदायूँ)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.