बदायूं: जिले में अब अधूरे मानक वाले स्कूल वाहनों को सीज किया जाएगा. जिले में स्कूल वाहन अधूरे मानक होने पर भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. साथ ही बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे है. इसे लेकर परिवहन सचिव ने आदेश जारी किया है.
परिवहन सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल वाहन बगैर मानक पूरे हुए न चलने दिए जाएं और एआरटीओ लगातार वाहन की चेकिंग करें. साथ ही मानक पूरे न होने पर वाहनों को सीज भी करें. इस आदेश पर एआरटीओ सोहैल अहमद ने अभियान चलाया है. रोज स्कूल वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
दरअसल, मानक पूरे न होने वाले वाहनों की रंगाई-पुताई अच्छे ढंग से करा दी जाती है और वो बिल्कुल नए जैसे दिखने लगते हैं. एआरटीओ भी कभी ऐसे वाहनों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिनकी वजह से हादसे हो जाते हैं. यही कारण है कि परिवहन सचिव ने आदेश दिया है कि स्कूल वाहनों की चेकिंग की जाए.
हमारे द्वारा लगातार स्कूल वाहनों की चेकिंग की जा रही है और रोज मानक न पूरे होने वाले स्कूल वाहनों का चालान किया जा रहा है. यह अभियान लगातार चलेगा.
-सोहैल अहमद, एआरटीओ
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बदायूं जिला अस्पताल में बनाया गया अलग से वार्ड