ETV Bharat / state

बदायूं: बीजेपी के लिए संघमित्रा मौर्य ने नामांकन किया दाखिल

बदायूं लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ सदर विधायक और बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे. बदायूं से संघमित्रा मौर्य पहली बार चुनाव लड़ने आई हैं.

जानकारी देतीं प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 10:44 PM IST

बदायूं :उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रीस्वामी प्रसाद मौर्य कीबेटी संघमित्रा मौर्य ने मंगलवार कोनामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथसदर विधायक और बीजेपी के जिलाध्यक्ष भीमौजूद रहे.संघमित्रा नेबदायूंलोकसभा सीट से अपना पर्चा भरा है. यहां उनकामुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव से है, जोकियहांसे दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. धर्मेंद्र यादव तीन अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे.

जानकारी देतीं प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य

इसके अलावा कांग्रेस नेसलीम शेरवानी कोमैदान में उतारा है.सलीम शेरवानीबदायूं से पांच बार सांसद रह चुके हैं. शेरवानी ने 30 मार्च को अपना नामांकन भरा है. वहीं पर्चा दाखिल करने के मामले मेंसंघमित्रा मौर्यने कहा कि वो बदायूंकी जनता के लिए विकास कार्य करेंगी.साथ ही, उन्होंने कहा किउपलब्धि गिनाई नहीं जाती हैं, वो विकास कार्य करने से होती हैं और विरोधियों को अपनी हार साफ दिख रही है इसलिएवो उलटे-सीधे बयान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगर वो बदायूं से सांसद बनती हैं तो वो इलाके के लिए विकास का कार्य करेंगी और मोदी जी के साथ काम करेंगी . उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने विकास का काम किया, जिसे जनता अच्छी तरह से जानती है और इस बार फिर से मोदी सरकार बनेगी. संघमित्रा मौर्य का कहना था कि वो बदायूंके अलग-अलग गांव गईहैं और उन्होंने देखा है कि वहांकोई विकास का काम नहीं हुआ है.

यहां की जनता कोदेखकर लगता है कि वो आदिवासी जैसे पिछड़े इलाके में रहते हैं. बता दें किबदायूंसेसंघमित्रा मौर्यपहली बार चुनाव लड़ने आईहैं. ऐसे में उनका बदायूंसे चुनाव जीतना आसान नहीं होगा. दरअसल बदायूंसपा का गढ़ माना जाता रहा है. करीब 30 से ज्यादा साल से यहांपर सपा का ही कब्ज़ा रहा है.

बदायूं :उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रीस्वामी प्रसाद मौर्य कीबेटी संघमित्रा मौर्य ने मंगलवार कोनामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथसदर विधायक और बीजेपी के जिलाध्यक्ष भीमौजूद रहे.संघमित्रा नेबदायूंलोकसभा सीट से अपना पर्चा भरा है. यहां उनकामुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव से है, जोकियहांसे दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. धर्मेंद्र यादव तीन अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे.

जानकारी देतीं प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य

इसके अलावा कांग्रेस नेसलीम शेरवानी कोमैदान में उतारा है.सलीम शेरवानीबदायूं से पांच बार सांसद रह चुके हैं. शेरवानी ने 30 मार्च को अपना नामांकन भरा है. वहीं पर्चा दाखिल करने के मामले मेंसंघमित्रा मौर्यने कहा कि वो बदायूंकी जनता के लिए विकास कार्य करेंगी.साथ ही, उन्होंने कहा किउपलब्धि गिनाई नहीं जाती हैं, वो विकास कार्य करने से होती हैं और विरोधियों को अपनी हार साफ दिख रही है इसलिएवो उलटे-सीधे बयान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगर वो बदायूं से सांसद बनती हैं तो वो इलाके के लिए विकास का कार्य करेंगी और मोदी जी के साथ काम करेंगी . उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने विकास का काम किया, जिसे जनता अच्छी तरह से जानती है और इस बार फिर से मोदी सरकार बनेगी. संघमित्रा मौर्य का कहना था कि वो बदायूंके अलग-अलग गांव गईहैं और उन्होंने देखा है कि वहांकोई विकास का काम नहीं हुआ है.

यहां की जनता कोदेखकर लगता है कि वो आदिवासी जैसे पिछड़े इलाके में रहते हैं. बता दें किबदायूंसेसंघमित्रा मौर्यपहली बार चुनाव लड़ने आईहैं. ऐसे में उनका बदायूंसे चुनाव जीतना आसान नहीं होगा. दरअसल बदायूंसपा का गढ़ माना जाता रहा है. करीब 30 से ज्यादा साल से यहांपर सपा का ही कब्ज़ा रहा है.

Intro:बदायूँ में स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्या ने आज नामांकन दाखिल किया ...पर्चा भरते समय उनके साथ सदर विधायक और बीजेपी के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे...देखिये ये रिपोर्ट...



Body:
बदायूँ में लोकसभा के लिए संघमित्रा मौर्या ने आज पर्चा भर दिया है ...यहाँ पर उनका मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव से है जो यहाँ से दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके है ....और कांग्रेस से सलीम शेरवानी मैदान में है ...जो बदायूं से 5 बार सांसद रह चुके है ...सलीम शेरवानी ने 30 मार्च को अपना नामांकन भर दिया है ...वही सांसद धर्मेंद्र यादव 3 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे ...पर्चा दाखिल करने बात संघमित्रा मौर्या ने कहा कि वो बदायूँ की जनता के लिए विकास कार्य करेंगी... साथ ही उपलब्धि गिनाई नही जाती है वो विकास कार्य करने से होती है ...और विरोधियों को अपनी हार साफ दिख रही है इसलये वो उलटे सीधे बयान दे रहे है ....उन्होंने कहा अगर वो बदायूं से सांसद बनती है तो वो इलाके के लिए विकास का कार्य करेंगी और मोदी के साथ काम करेंगी और पीएम मोदी ने विकास का काम किया...जिसे जनता अच्छी तरह से जानती है और इस बार फिर से मोदी सरकार बनेगी ....संघमित्रा मौर्या कहना था कि वो बदायूँ के अलग-अलग गांव गयी है और उन्होंने देखा है कि वहाँ कोई विकास का काम नही हुआ है उनको देखकर लगता है कि वो आदिवासी जैसे पिछड़े इलाके में रहते है ...


Conclusion:बदायूँ में संघमित्रा मौर्या पहेली बार चुनाव लड़ने आयी है और उनका यहाँ पर मुकाबला 2 बार से सांसद रहे धर्मेंद्र यादव और 5 बार विधायक रहे सलीम शेरवानी से है ...संघमित्रा मौर्या के लिए बदायूँ से चुनाव जीतना आसान नहीं होगा ...बदायूँ सपा का गढ़ माना जाता है और करीब 30 से ज्यादा साल से यहाँ पर सपा का ही कब्ज़ा रहा है ....
(बाइट-संघमित्रा मौर्या, बीजेपी उम्मीदवार)
(क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.