बदायूं :उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रीस्वामी प्रसाद मौर्य कीबेटी संघमित्रा मौर्य ने मंगलवार कोनामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथसदर विधायक और बीजेपी के जिलाध्यक्ष भीमौजूद रहे.संघमित्रा नेबदायूंलोकसभा सीट से अपना पर्चा भरा है. यहां उनकामुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव से है, जोकियहांसे दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. धर्मेंद्र यादव तीन अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे.
इसके अलावा कांग्रेस नेसलीम शेरवानी कोमैदान में उतारा है.सलीम शेरवानीबदायूं से पांच बार सांसद रह चुके हैं. शेरवानी ने 30 मार्च को अपना नामांकन भरा है. वहीं पर्चा दाखिल करने के मामले मेंसंघमित्रा मौर्यने कहा कि वो बदायूंकी जनता के लिए विकास कार्य करेंगी.साथ ही, उन्होंने कहा किउपलब्धि गिनाई नहीं जाती हैं, वो विकास कार्य करने से होती हैं और विरोधियों को अपनी हार साफ दिख रही है इसलिएवो उलटे-सीधे बयान दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर वो बदायूं से सांसद बनती हैं तो वो इलाके के लिए विकास का कार्य करेंगी और मोदी जी के साथ काम करेंगी . उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने विकास का काम किया, जिसे जनता अच्छी तरह से जानती है और इस बार फिर से मोदी सरकार बनेगी. संघमित्रा मौर्य का कहना था कि वो बदायूंके अलग-अलग गांव गईहैं और उन्होंने देखा है कि वहांकोई विकास का काम नहीं हुआ है.
यहां की जनता कोदेखकर लगता है कि वो आदिवासी जैसे पिछड़े इलाके में रहते हैं. बता दें किबदायूंसेसंघमित्रा मौर्यपहली बार चुनाव लड़ने आईहैं. ऐसे में उनका बदायूंसे चुनाव जीतना आसान नहीं होगा. दरअसल बदायूंसपा का गढ़ माना जाता रहा है. करीब 30 से ज्यादा साल से यहांपर सपा का ही कब्ज़ा रहा है.