बदायूं: जिले के बिसौली नगर पंचायत सैदपुर में सफाई कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों को जनवरी से वेतन नहीं मिल रहा है. यहां पर तैनात अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार द्विवेदी का कुशीनगर ट्रांसफर हो गया है. उनके स्थान पर अभी तक किसी अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है. तीन माह से वेतन नहीं मिलने और लाॅकडाउल होने के कारण कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इन कर्मचारियों का कहना है कि इस संबंध में कई बार जिला राजस्व अधिकारी किशोर गुप्ता से शिकायत भी गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर कर्मचारियों ने हड़ताल कर काम बंद करने की चेतावनी दी है.