ETV Bharat / state

सैफई मेडिकल कॉलेज के कुलपति ने बताया, 'पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की हालत स्थिर'

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से वह सैफाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. ईटीवी भारत ने यूनिवर्सिटी के कुलपति से बातचीत की. उनका कहना है कि धर्मेंद्र यादव की हालत स्थिर है, उम्मीद है जल्द ही रिपोर्ट निगेटिव आएगी.

etv bharat
सैफई कुलपति डॉ. राजकुमार
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 3:53 AM IST

बदायूं: जिले के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह 13 जून को इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हुए थे. इसके बाद से लगातार उनका यहां पर इलाज किया जा रहा है. मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया कि फिलहाल धर्मेंद्र यादव की हालत स्थिर है और जिस तरह से इंप्रूवमेंट हो रहा है उम्मीद है कि जल्द ही उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आएगी.

बुखार के साथ थी गले में खराश
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को कुछ दिन पहले हल्का बुखार आया था और उनके गले में भी दर्द था. उन्होंने लखनऊ में डॉक्टर को दिखाया और उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति से बात की फिर शनिवार रात सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हो गए. मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया कि जब उन्हें भर्ती कराया गया तो उनको गले में खरास, शरीर में दर्द और हल्का सा बुखार था. लगातार उपचार के दौरान उनमें इंप्रूवमेंट आया और अब कोई लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं.

जानकारी देते सैफई कुलपति डॉ. राजकुमार.

आरएन वटी और क्वाथ से हो रहा इलाज
कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया धर्मेंद्र यादव का इलाज आरएन वटी और क्वाथ से किया जा रहा है और इसके परिणाम भी अब अच्छे आ रहे हैं. फिलहाल अभी धर्मेंद्र यादव की हालत स्थिर है उनको अभी कुछ सूंघने और स्वाद संबंधी समस्या आ रही है, जिसको लेकर दवाएं दी जा रही हैं.

रिपोर्ट नेगेटिव आने की उम्मीद
कुलपति ने बताया कि अभी धर्मेंद्र यादव के स्वास्थ में अच्छी इंप्रूवमेंट देखने को मिल रही है. 4 से 5 दिन के अंदर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र यादव कई दिनों से अपने घर से बाहर दौरे पर थे, जिसकी वजह से परिवार के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए. वहीं उन्होंने अपने गनर की जांच कराई है, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बदायूं: जिले के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह 13 जून को इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हुए थे. इसके बाद से लगातार उनका यहां पर इलाज किया जा रहा है. मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया कि फिलहाल धर्मेंद्र यादव की हालत स्थिर है और जिस तरह से इंप्रूवमेंट हो रहा है उम्मीद है कि जल्द ही उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आएगी.

बुखार के साथ थी गले में खराश
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को कुछ दिन पहले हल्का बुखार आया था और उनके गले में भी दर्द था. उन्होंने लखनऊ में डॉक्टर को दिखाया और उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति से बात की फिर शनिवार रात सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हो गए. मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया कि जब उन्हें भर्ती कराया गया तो उनको गले में खरास, शरीर में दर्द और हल्का सा बुखार था. लगातार उपचार के दौरान उनमें इंप्रूवमेंट आया और अब कोई लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं.

जानकारी देते सैफई कुलपति डॉ. राजकुमार.

आरएन वटी और क्वाथ से हो रहा इलाज
कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया धर्मेंद्र यादव का इलाज आरएन वटी और क्वाथ से किया जा रहा है और इसके परिणाम भी अब अच्छे आ रहे हैं. फिलहाल अभी धर्मेंद्र यादव की हालत स्थिर है उनको अभी कुछ सूंघने और स्वाद संबंधी समस्या आ रही है, जिसको लेकर दवाएं दी जा रही हैं.

रिपोर्ट नेगेटिव आने की उम्मीद
कुलपति ने बताया कि अभी धर्मेंद्र यादव के स्वास्थ में अच्छी इंप्रूवमेंट देखने को मिल रही है. 4 से 5 दिन के अंदर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र यादव कई दिनों से अपने घर से बाहर दौरे पर थे, जिसकी वजह से परिवार के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए. वहीं उन्होंने अपने गनर की जांच कराई है, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.