बदायूं: जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के बदायूं आंवला रोड पर ललेई गांव के पास हादसा हो गया है. यहां तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे टेंपो सवार 6 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.
दरअसल, पूरा मामला जिले के कुंवर गांव थाना क्षेत्र इलाके के कासिमपुर गांव के पास का है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में टेंपो में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से अस्पताल में इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. अभी एक घायल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हर कोई यह जानने को आतुर था कि घटना में कौन लोग घायल हुए हैं और किस-किस की मौत हुई है. इसके चलते जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को संभाला.
घटना के बाद जहां कई ग्रामीण लोगों को बचाने के लिए घटना स्थल की ओर दौड़ पडे़. वहीं कुछ लोगों ने मृतकों में से एक की शिनाख्त कुंवरगांव क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी मुनीश पाल के रूप में की है. इस हादसे में टैंपो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पास के गड्ढे में पलट गया. ट्रक के हेल्पर और ड्राइवर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक हादसे में मुनीश, मुरारी, बुंदी, प्रेमलता, सपना, काव्या की मौत हो गई है और मुकेश नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मौके पर अस्पताल पहुंचे जिला पंचायत सदस्य आजम का कहना है कि टेंपो और ट्रक के बीच बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है, मृतकों में एक बच्चा दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं. हम लोग भी घटना की जानकारी होने के बाद यहां पर शिनाख्त के लिए ही आए थे.
पूरे मामले पर सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह का कहना है कि 4 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. दो लोगों ने अस्पताल में आकर दम तोड़ा है. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, एक व्यक्ति घायल है जिसका यहां इलाज चल रहा है घटनास्थल पर तीन थाना क्षेत्रों का फोर्स मौजूद है.