बदायूं: जनपद के नगर पंचायत उसावां में बुधवार को पहुंच रही गंगा यात्रा को लेकर प्रशासन खासा सक्रिय है. डीएम, एसएसपी समेत क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने भी यात्रा को लेकर चल रहीं तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा के साथ ही अन्य विभागों के जिम्मेदार भी अलर्ट नजर आए. एम्बुलेंस के मैनेजर ने गाड़ियों की स्थिति देखी.
बुधवार को गंगा यात्रा राजमार्ग से होते हुए शाहजहांपुर को जाएगी. प्रशासन की तरफ से कस्बा के मंगल नखासा बाजार को स्वागत स्थल बनाया गया है. गंगा यात्रा को लेकर प्रशासन की सप्ताह भर से तैयारियां जोरों पर है. इसी क्रम में बुधवार को दातागंज विधायक समेत जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने स्वागत कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
नगर पंचायत प्रशासन और खंड विकास अधिकारी बीपी सिंह को व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने यात्रा रूट और स्वागत की व्यवस्थाओं पर भी जानकारी ली. स्वास्थ्य कर्मियों, एम्बुलेंस, पुलिस और विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान चेयरमैन धीरेंद्र पाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भावेश प्रताप सिंह, ओपी सिंह, सौरभ तोमर आदि उपस्थित रहे. प्रशासन ने गंगा यात्रा को लेकर कई जगह के रूट में डायवर्जन किए हैं.
गंगा यात्रा में प्रह्लाद पटेल, सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, सुरेश राणा, विजय कश्यप, लक्ष्मी नारायण चौधरी, बलदेव औलक, कपिल देव अग्रवाल, महेश गुप्ता, बीएल वर्मा आदि मंत्रीगण गंगा यात्रा में मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुरः RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किए मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन
29 जनवरी को गंगा रथयात्रा आ रही है. जनपद में गंगा रथयात्रा कछला घाट से होकर उसावां नगर पंचायत के मंगल बाजार में पहुंचेगी, जोकि बदायूं जनपद का अंतिम सभा स्थल है. यहां पर क्षेत्रीय विधायक के निर्देशानुसार जनसभा के लिए व्यवस्था कराई जा रही है.
धीरेंद्र पाल गुप्ता,चेयरमैन उसावां