ETV Bharat / state

बदायूं: वोट नहीं दिया तो भाइयों पर चढ़ा दिया ये, भटक रहे परिजन - चुनावी रंजिश में हमला

यूपी के बदायूं में चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान ने दो भाइयों के पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे दोनों भाइयों के पैर टूट गए.

चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान ने दो भाईयों पर किया जानलेवा हमला.
चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान ने दो भाईयों पर किया जानलेवा हमला.
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:19 AM IST

बदायूं: जनपद में चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान ने मोटरसाइकिल से आ रहे दो भाइयों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे दोनों भाइयों के पैर टूट गये. मामले की शिकायत थाने पर की गई, लेकिन युवकों की एक नहीं सुनी गई. इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है. अधिकारियों का कहना है एक्सीडेंट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

मोटरसाइकिल से जा रहे थे दोनों

थाना उसहैत क्षेत्र के सरेली पुख्ता गांव के रहने वाले राजीव और भगवान दास सगे भाई हैं. दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान ग्राम प्रधान रामनिवास ने चुनावी रंजिश के चलते दोनों भाइयों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे दोनों भाइयों के पैर टूट गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन उन्हें लेकर पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई. परिजनों ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है.

एक्सीडेंट में दर्ज हुई रिपोर्ट

पीड़ित भाइयों ने बताया कि उन्होंने चुनाव में ग्राम प्रधान को वोट नहीं दिया था। इसके चलते ग्राम प्रधान ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. एसपी सिटी प्रवीण चौहान ने बताया की एक्सीडेंट में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे.


इसे भी पढे़ं- बदायूं में शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग

बदायूं: जनपद में चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान ने मोटरसाइकिल से आ रहे दो भाइयों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे दोनों भाइयों के पैर टूट गये. मामले की शिकायत थाने पर की गई, लेकिन युवकों की एक नहीं सुनी गई. इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है. अधिकारियों का कहना है एक्सीडेंट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

मोटरसाइकिल से जा रहे थे दोनों

थाना उसहैत क्षेत्र के सरेली पुख्ता गांव के रहने वाले राजीव और भगवान दास सगे भाई हैं. दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान ग्राम प्रधान रामनिवास ने चुनावी रंजिश के चलते दोनों भाइयों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे दोनों भाइयों के पैर टूट गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन उन्हें लेकर पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई. परिजनों ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है.

एक्सीडेंट में दर्ज हुई रिपोर्ट

पीड़ित भाइयों ने बताया कि उन्होंने चुनाव में ग्राम प्रधान को वोट नहीं दिया था। इसके चलते ग्राम प्रधान ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. एसपी सिटी प्रवीण चौहान ने बताया की एक्सीडेंट में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे.


इसे भी पढे़ं- बदायूं में शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.