बदायूं: जनपद में शुक्रवार को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने सब्जियों के राजा आलू समेत सरसों की फसल को चपेट में ले लिया. मौसम की इस मार से टमाटर, शिमला मिर्च और पत्तेदार सब्जियां भी खराब हो गईं हैं.
जिले के उझानी, बिसौली और कादरचौक, दातागंज, उसावां, उसहैत क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने आलू की फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया है. आलू की फसल के साथ ही शिमला मिर्च और पत्तेदार सब्जियों में गोभी, पालक और मेथी दागी हो गईं हैं. खेतों में बारिश का पानी भी इकट्ठा हो गया है. अगर एक-दो दिन में तेज हवा चली, तो सरसों की फसल जमींदोज हो सकती है.
यह भी पढ़ें: हमीरपुर: गोशालाएं बन रहीं 'मृत' शाला, जिला प्रशासन बना है अंजान
इसके विपरीत गेहूं की फसल को फायदा हुआ है. करीब 25 दिन की हो चुकी गेहूं की फसल को इन दिनों पहली सिंचाई की जरूरत थी. जो मौसम के अचानक बदले मिजाज से पूरी हो गई है. पहली सिंचाई के बाद ही गेहूं की फसल में कल्ले फूटने का समय होता है. उसमें ये बारिश संजीवनी का काम करेगी.
सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, आलू, टमाटर, मटर आदि सब्जियों को नुकसान हुआ है. साथ में गेहूं फसल को भी हल्का नुकसान पहुंचा है.
राम बाबू यादव, किसान