ETV Bharat / state

बदायूं: बारिश के साथ ओलावृष्टि, आलू समेत सरसों को नुकसान - बारिश के साथ ओलावृष्टि

यूपी के बदायूं में शुक्रवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे सब्जियों के राजा आलू समेत सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं, शिमला मिर्च और पत्तेदार सब्जियां भी दागी हो गईं हैं.

etv bharat
ओलावृष्टि से आलू समेत सरसों की फसल को नुकसान.
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 5:04 PM IST

बदायूं: जनपद में शुक्रवार को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने सब्जियों के राजा आलू समेत सरसों की फसल को चपेट में ले लिया. मौसम की इस मार से टमाटर, शिमला मिर्च और पत्तेदार सब्जियां भी खराब हो गईं हैं.

ओलावृष्टि से आलू समेत सरसों की फसल को नुकसान.

जिले के उझानी, बिसौली और कादरचौक, दातागंज, उसावां, उसहैत क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने आलू की फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया है. आलू की फसल के साथ ही शिमला मिर्च और पत्तेदार सब्जियों में गोभी, पालक और मेथी दागी हो गईं हैं. खेतों में बारिश का पानी भी इकट्ठा हो गया है. अगर एक-दो दिन में तेज हवा चली, तो सरसों की फसल जमींदोज हो सकती है.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर: गोशालाएं बन रहीं 'मृत' शाला, जिला प्रशासन बना है अंजान

इसके विपरीत गेहूं की फसल को फायदा हुआ है. करीब 25 दिन की हो चुकी गेहूं की फसल को इन दिनों पहली सिंचाई की जरूरत थी. जो मौसम के अचानक बदले मिजाज से पूरी हो गई है. पहली सिंचाई के बाद ही गेहूं की फसल में कल्ले फूटने का समय होता है. उसमें ये बारिश संजीवनी का काम करेगी.

सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, आलू, टमाटर, मटर आदि सब्जियों को नुकसान हुआ है. साथ में गेहूं फसल को भी हल्का नुकसान पहुंचा है.
राम बाबू यादव, किसान

बदायूं: जनपद में शुक्रवार को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने सब्जियों के राजा आलू समेत सरसों की फसल को चपेट में ले लिया. मौसम की इस मार से टमाटर, शिमला मिर्च और पत्तेदार सब्जियां भी खराब हो गईं हैं.

ओलावृष्टि से आलू समेत सरसों की फसल को नुकसान.

जिले के उझानी, बिसौली और कादरचौक, दातागंज, उसावां, उसहैत क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने आलू की फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया है. आलू की फसल के साथ ही शिमला मिर्च और पत्तेदार सब्जियों में गोभी, पालक और मेथी दागी हो गईं हैं. खेतों में बारिश का पानी भी इकट्ठा हो गया है. अगर एक-दो दिन में तेज हवा चली, तो सरसों की फसल जमींदोज हो सकती है.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर: गोशालाएं बन रहीं 'मृत' शाला, जिला प्रशासन बना है अंजान

इसके विपरीत गेहूं की फसल को फायदा हुआ है. करीब 25 दिन की हो चुकी गेहूं की फसल को इन दिनों पहली सिंचाई की जरूरत थी. जो मौसम के अचानक बदले मिजाज से पूरी हो गई है. पहली सिंचाई के बाद ही गेहूं की फसल में कल्ले फूटने का समय होता है. उसमें ये बारिश संजीवनी का काम करेगी.

सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, आलू, टमाटर, मटर आदि सब्जियों को नुकसान हुआ है. साथ में गेहूं फसल को भी हल्का नुकसान पहुंचा है.
राम बाबू यादव, किसान

Intro:बदायूँ:ओलावृष्टि से सब्जियों के राजा समेत सरसों को नुकसान,
Body:बदायूँ:ओलावृष्टि से सब्जियों के राजा समेत सरसों को नुकसान,

 

 

 
बदायूं:जनपद में गुरुवार शाम के बाद शुक्रवार को बारिश के साथ कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि ने सब्जियों के राजा आलू समेत सरसों की फसल को चपेट में ले लिया। आलू में करीब 30 फीसदी नुकसान की आशंका के बीच सरसों के खेतों में भी पानी भर गया। आलू में हालांकि अभी दाना नहीं पड़ा है लेकिन ओले गिरने से उसकी पत्तियां दागी हो गईं। मौसम की इस मार से टमाटर, गोभी और शिमला मिर्च भी संकट है। अगर तेज हवा के झोंके चले तो सरसों को सर्वाधिक नुकसान होगा।



दूसरे दिन भी बारिश होते रहने से गनीमत रही जो तेज हवा नहीं चली। तेज हवा चलने से सरसों की फसल का सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता था लेकिन शुक्रवार को जिले में उझानी, बिसौली और कादरचौक,दातागंज, उसावां, उसहैत क्षेत्र के कई इलाके में ओलों की हल्की बौछार ने आलू की फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया। अगेती आलू की फसल के साथ ही शिमला मिर्च और पत्तेदार सब्जियों में गोभी, पालक और मेथी दागी हो गई। खेतों में बारिश का पानी भी इकट्ठा हो गया है। अगर एक-दो दिन में तेज हवा चली तो सरसों की फसल जमींदोज हो सकती है। । इसके विपरीत गेहूं की फसल को फायदा हुआ है। करीब 25 दिन तक की हो चुकी गेहूं की फसल को इन दिनों पहली सिंचाई की जरूरत थी जो मौसम के अचानक बदले मिजाज से पूरी हो गई है। पहली सिंचाई के बाद ही गेहूं की फसल में कल्ले फूटने का समय होता है। उसे तो ये बारिश संजीवनी का काम करेगी।

रामबाबू यादव किसान ने बताया की की सरसों की फसल हो भाव भारी नुकसान हुआ है ।ओलावृष्टि के कारण सरसों की फसल खराब हो गई है और किसानों को भारी नुकसान हुआ है जनपद के सभी तहसील क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है आलू, टमाटर, मटर आदि सब्जियों को नुकसान हुआ है, साथ में गेहूं फसल को भी हल्का नुकसान भी पहुंचा है।Conclusion:बदायूँ:ओलावृष्टि से सब्जियों के राजा समेत सरसों को नुकसान,
Vis-2
Bit-1किसान राम बाबू यादव बाइट
Photo-1
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.