बदायूंः जिले में अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है साथ ही लोग भी बिना काम के घर से बाहर निकल रहे हैं जिसके कारण पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने के लिए काफी सख्त हो गयी है.
शहर के अंदर चारो तरफ पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है. बिना वजह जो लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं उनका चालान किया जा रहा है. पुलिस लाइन चौराहे के पास टीएसआई ने कई गाड़ियों की चेकिंग की और जो लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे थे उनकी गाड़ियों का चालान काटा और सीज किया. जिले में कई लोगों के लॉक डाउन के उल्लंघन करने के मामले में भी चालान किया जा रहा है.
वहीं पूरे मामले पर एसपी सिटी जीतेंद्र श्रीवास्तव का कहना था कि पूरे जिले में लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. साथ ही कई गाड़ियों के चालान काटे गए हैं और कई वाहनों को सीज भी किया गया है. लॉक डाउन का पालन न करने वालों का भी चालान किया जा रहा है.