बदायूं: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक करोड़ रुपये को हड़पने के लिए 4 महीने पहले हुए तेजपाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने मृतक की चप्पल सहित कपड़े और मारने में इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद की है.
यह था मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले तेजपाल हत्याकांड का पुलिस ने 4 महीने बाद खुलासा किया है. यह हत्या कांड रुपयों के लिए किया गया था, जिसमें तेजपाल ने करीब एक करोड़ रुपये की जमीन बाईपास पर बेची थी और हत्या में आरोपी हाकिम सिंह ने अपनी प्रेमिका प्रेमवती को इस्तेमाल करके इस घटना कांड को अंजाम दिया था. मृतक ने जमीन बेचने के बाद हाकिम ने प्रेमवती को बताया की मृतक तेजपाल पर बहुत रुपया है. इस रुपयों के सहारे जीवन बहुत बढ़िया कटेगा. मृतक तेजपाल की शादी नहीं हुई थी. उसे भी किसी सहारे की आवश्यकता थी उसके पास रुपया भी बहुत था. इसी के चलते महिला प्रेमवती से तेजपाल के संबंध हो गए और तेजपाल और महिला आपस में साथ-साथ रहने लगे. क्योंकि महिला के पहले से ही हाकिम सिंह से संबंध थे. हाकिम सिंह के कहने पर तेजपाल ने महिला प्रेमवती के अकाउंट में 11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए और भी रुपया महिला के जरिए हाकिम सिंह इस्तेमाल करने लगा. तेजपाल को धीरे-धीरे प्रेमवती और हाकिम सिंह के संबंधों की जानकारी होने लगी. तेजपाल ने महिला से अपना रुपया वापस करने के लिए दबाव बनाने लगा. हाकिम सिंह और प्रेमवती ने रुपया वापस नहीं किया.
गला दबाकर की थी हत्या
तेजपाल इस बात का विरोध करने लगा और इसी विरोध के चलते तेजपाल को हटाने की साजिश रची गई. एक दिन हाकिम ने बरेली चलने के बहाने तेजपाल को भी बुला लिया और लौटते समय रास्ते में वजीरगंज थाना क्षेत्र के वनकोटा के पास उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को फेंक दिया. वजीरगंज थाना पुलिस को अज्ञात हालत में शव मिलने के बाद 24 जुलाई को पोस्टमार्टम कराया. अज्ञात हालत में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं 24 जुलाई को ही बिसौली कोतवाली पुलिस ने तेजपाल की गुमशुदगी दर्ज की. मृतक के परिवार वाले लगातार तेजपाल को खोजते रहे. वजीरगंज थाना क्षेत्र में शव के फोटो देखने के बाद तेजपाल होने की पुष्टि की. जब इस कांड की जानकारी बिसौली कोतवाली पुलिस को हुई तब पुलिस जांच में जुट गई.
वहीं इस मामले में एसएससी संकल्प शर्मा का कहना है कि पुलिस ने जांच में पाया कि तेजपाल की हत्या रुपयों को लेकर की गई थी. उसमें घटना को अंजाम देने में उसकी प्रेमिका प्रेमवती और उसके एक साथी ने घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने घटनास्थल पर चप्पल और कपड़े भी 4 महीने बाद बरामद किए हैं. 24 नवंबर को मृतक के परिजनों ने बिसौली कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि मेरी मेरे चाचा की हत्या की गई है, जिसमें हाकिम और प्रेमवती ने साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने हाकिम सिंह और साजिश रचने वाली प्रेमिका प्रेमवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.